close
भोपालमध्य प्रदेश

कोरोना से भोपाल में डीएसपी गौतम की मौत

  • कोरोना से भोपाल में डीएसपी गौतम की मौत

  • मुख्यमंत्री ने जताया दुख

भोपाल– मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना संक्रमित होने के बाद एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई मध्यप्रदेश में कोरोना से पुलिस अधिकारी की यह तीसरी मौत हैं।

उपपुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रेमप्रकाश गौतम पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीएसपी श्री गौतम वर्तमान में सीआईडी में पदस्थ थे और पिछले 38 वर्षों से वे पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

उनके निधन पर डीजीपी विवेक जौहरी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग ने एक समर्पित पुलिस अधिकारी खो दिया।

जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है अपने ट्वीट में उन्होंने उनके निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे उन्होंने कहा कि उनका परिवार आज मध्यप्रदेश का परिवार हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भोपाल प्रदेश में दूसरे स्थान पर है यहां पिछले तीन दिनों से 100 या 100 से अधिक संक्रमित केस सामने आये शनिवार को यह संख्या 140 थी इस तरह भोपाल में अब 4340 केस हो गये है।

Leave a Response

error: Content is protected !!