इंदौर की घटना के बाद भी सबक नहीं, नौनिहालों को जलती वैन में छोड़ ड्राइवर भागा, बड़ा हादसा टला
ग्वालियर- ग्वालियर शहर के माधवगंज अल्लाह के इलाके के राय सिंह का वह क्षेत्र में उस समय भारी सनसनी फैल गई जब बच्चों से ठसाठस भरी स्कूल वैन में अचानक आग लग गई।
ड्राइवर बच्चों को व्हेन से बाहर निकालने के बजाय वहां से गायब हो गया। गनीमत यह थी कि शुक्रवार दोपहर जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मोहल्ले के लोग गली में लगे बोर से पानी भर रहे थे। स्कूल वैन में आग लगते ही जैसे ही बच्चों ने रोना पीटना शुरू किया वैसे ही मोहल्ले के लोगों ने मोटर से पानी वैन पर डालना शुरू कर दिया और वैन के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इस बीच कुछ बच्चों के सिर के बाल भी मामूली रूप से झुलस गए, गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन बच्चों के स्कूल बैग पानी की बोतल आदि वन में जेल गए। गौरतलब है कि सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पिपरौली की यह वैन बच्चों को दोपहर में उनके घर छोड़ने स्कूल से निकली थी। घटना के समय करीब 11 बच्चे वैन में सवार थे। गैस किट से चल रही इस वैन में अचानक आग लग गई।
वैन में ड्राइवर भी मौजूद था लेकिन वह बच्चों को बचाने के बजाए खुद अपनी जान बचाता हुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बच्चों को निकाला और वैन की आग को पानी के छिड़काव से शांत किया। बाद में मोहल्ले के लोग बच्चों को लेकर माधव गंज थाने पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। इस मामले में ड्राइवर के खिलाफ फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधक और शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की गहराई से पड़ताल करने में जुट गए हैं।