close
ग्वालियर

ग्वालियर में पेयजल संकट, पानी के डेड स्टोर की वाटर लिफ्टिंग शुरू

ग्वालियर में पेयजल संकट, पानी के डेड स्टोर की वाटर लिफ्टिंग शुरू

ग्वालियर–  ग्वालियर में पेयजल समस्या दूर करने के लिए सरकार ने करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए की लागत से पानी लिफ्टिंग शुरू की हैं। यह पानी पेहसारी और ककैटो डैम से तिघरा बाड़ में लाने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए 82 हॉर्स पावर के 47 पंपों को लगाया गया है। नगर निगम का कहना है कि ककैटो से 1400 एमसीएफटी पानी और पेहसारी से 900 एमसीएफटी पानी लिफ्ट कर तिगरा में छोड़ा जाएगा। खास बात यह है कि इस महंगी योजना से भी अभी फिलहाल 3 महीने की व्यवस्था हुई हैं। यदि पिछले 4 सालों की तरह 2018 में भी बारिश की बेरुखी रही तो आने े वाले दिनों में पेयजल को लेकर भयावह स्थिति ग्वालियर में पैदा हो जाएगी निगम ने लोगों से पानी की कीमत समझते हुए उस की एक-एक बूंद संरक्षित और उपयोग करने की सलाह दी हैं। प्रदेश सरकार नें ग्वालियर में कम बारिश के चलतें उत्पन्नं हुई पेय जल समस्या से निपटनें के लिये फौरी तौर पर आनन फानन में ग्वालियर के लियें साढे नौ करोड़ का बजट पास कर ककैटो डैम से पानी लिफ्ट कर तिघरा डेम को भरने के लिये तो दे दिये। मगर ग्वालियर नगर निगम के मुखिया का अब भी दावा है कि ग्वालियर में अब एक दिन ब्लकि दो या तीन दिन छोड़कर पानी दिया जा सकता है। जिसके लिये सोमवार को ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर और सिचाईं विभाग के अधिकारियों के साथ महापौर विवेक नारायण शेजवलकर नें ककैटो और पेहसारी डेम का निरिक्षण किया साथ ही ककैटो पर पानी लिफ्टिंग करने का शुभारंभ किया। जिसमें 47 पंपों के द्वारा पानी लिफ्ट कर नहर में भेजा जा रहा है। जिसके बाद नहर से पानी पेहसारी डेम में पहुचेगा और फिर पानी तिघरा डेम में पहुचं सकेगा। इस पूरी प्रकिया में पूरे एक माह का समय लगेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!