close
भोपालमध्य प्रदेश

डॉ गोविंद सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस में बनी आम सहमति

  • डॉ गोविंद सिंह होंगे नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस में बनी आम सहमति

भोपाल-कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ गोविंद सिंह मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होगे, उनके नाम पर पार्टी में आम सहमति बनती दिखाई दे रही है इसी के चलते संभवतः 25 अप्रेल शुक्रवार को मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा हैं।

बताया जाता है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें भोपाल बुलाया हैं जहां दोनों की मुलाकात होगी और उसके बाद यह साफ हो जायेगा।जैसा कि कल कमलनाथ भी भोपाल पहुंच रहे है।

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की अधिकांश सीटें ग्वालियर चम्बल क्षेत्र से आती है और कांग्रेस ने इस क्षेत्र के अपने प्रमुख नेता को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला लिया जो काफी महत्व रखता है।

डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाकर कांग्रेस कही ना कही बीजेपी के साथ हाल में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही गढ़ में घेरने की योजना बनाती लग रही है।

जबकि कांग्रेस में भी इस समय कोई ऐसा नेता दिख नही रहा जो सत्ता पक्ष से टकराने का सीधा सीधा माद्दा रखता हो यही बजह है कि पार्टी को आज उन जैसे नेता की ही जरूरत है।

Leave a Response

error: Content is protected !!