close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

पिछोर में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित

  • पिछोर में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित

  • दलित एवं अन्य वर्गों ने सांसद सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया

शिवपुरी– मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर नगर में विगत दिनों आसामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास से बाबा साहेब की प्रतिमा वहां फिर से प्रशासन ने स्थापित करवा दी हैं ।

जैसा के इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शिवपुरी ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया था कि जिन आसामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें शीघ्र पकड़कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को उसी स्थान पर जल्द नई प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश भी दिये थे।

उसके बाद ज़िला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए एक तरफ जहां आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं घटना के बाद 24 घंटे के अंदर पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पिछोर नगर में उसी स्थान पर पुनः स्थापित करवा दिया। इस मौके पर दलित समाज के साथ अन्य वर्गों के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे

डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित होने पर पिछोर क्षेत्र के दलित एवं अन्य वर्गों ने श्री सिंधिया को धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना है। जबकि श्री सिंधिया ने प्रतिष्ठा के साथ डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पुनः स्थापित होने पर खुशी जाहिर की है साथ ही प्रशासन को सचेत किया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Response

error: Content is protected !!