close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

हाई अलर्ट के दौरान ग्वालियर में डबल मर्डर से सनसनी, पत्थर से कुचलने और गला दबाने के मिले निशान, मरने वालों में एक विकलांग,फिलहाल शिनाख्त नहीं

Police reach crime scene
Police reach crime scene

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हाई अलर्ट के बीच दोहरे हत्याकांड की वारदात सामने आई है शीतला माता रोड हाईवे के पास दो लोगों के शव पुलिस ने बरामद किए है जिनके सिर पर भारी पत्थर मारकर हत्या की गई है और एक के गले पर गला घोटने के निशान मिले है खास बात है मरने वालों में एक व्यक्ति विकलांग है जिन पत्थरों से आरोपियों ने इन दोनो के सिर कुचले खून से सने दो बड़े पत्थर भी पुलिस ने बरामद किए हैं पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौका ए वारदात पर बारीकी से निरीक्षण कर रही है। खास बात है आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ग्वालियर का दौरा हैं।

ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के शीतला रोड हाईवे के रेल्वे पुल के पास यह शव बरामद हुए है सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को खबर की सीएसपी अशोक जादौन और सीएसपी हिना खान पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे उन्हें पहले एक दिव्यांग व्यक्ति का शव मिला आसपास खोजबीन करने पर करीब 20 फीट दूर झाड़ियों में एक और व्यक्ति का खून से सना शव पुलिस को मिला पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर तुरंत डॉग स्क्वाड फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए घटना स्थल पर बुलाया है पुलिस को जो विकलांग का शव मिला है उसका बाया पैर नही है उसकी जगह नकली पैर लगा है और वह बनियान और अंडर वियर पहनें है जबकि झाड़ियों तक खून के धब्बे पुलिस को मिले है दूसरे व्यक्ति का शव पुलिस को 20 फीट दूर झाड़ियों में मिला है मरने वाला दूसरा व्यक्ति जींस और टी शर्ट पहने है उसके सिर पर गहरा घाव होने के साथ गला दबाने के निशान भी मिले है पुलिस को पास ही खून से सने दो बड़े पत्थर भी बरामद किए है जिनसे इनके सिर पर चोट की गई होगी।

घटना स्थल पर पुलिस और जांच टीमों ने बारीकी से छानबीन की और सुरागों का पता लगाया, पुलिस को एक चार्जर मिला है लेकिन मोबाईल बरामद नही हुए एक कपड़ों से भरा नया बैग भी पुलिस को पड़ा मिला है जो देखने से लगता है 4 -6 दिन पहले ही खरीदा गया होगा लेकिन पुलिस को बैग में या मृतकों के पास से कोई दस्तावेज बरामद नही हुए है जिससे इनकी शिनाख्त हो सके। जिससे लगता है आरोपी काफ़ी शातिर किस्म के हो सकते है जिन्होंने इनकी हत्या करने के बाद पहचान की कोई चीज इनके बैग या आसपास नही छोड़ी। यही बजह की ग्वालियर पुलिस फिलहाल अंधेरे में है।

सीएसपी अशोक जादौन के मुताबिक मृतकों के उम्र करीब 40 साल के आसपास है और संभवत यह बाहर के मुसाफिर लगते है और इनकी हत्या करने वाले आरोपियों की सख्या 3 से 4 या ज्यादा हो सकती है यह एक दो का काम नही लगता। उन्होंने बताया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और दोनों के शवों को मर्चुरी भेज दिया है साथ ही इनकी शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों और शहरों की पुलिस को भी जानकारी भेज दी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!