close
इंदौरमध्य प्रदेश

कुत्तों की लड़ाई में डबल मर्डर, जीजा साले को गोली मारी, आरोपी गार्ड उसका बेटा सहित तीन गिरफ्तार

Murdered

इंदौर/ मध्यप्रदेश के इंदौर में दो कुत्तों की लड़ाई के दौरान हुए झगड़े में गोली लगने से जीजा और उसके साले की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए है खजराना पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी गार्ड राजपाल सिंह राजावत उसके बेटे और भतीजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णा बाग कॉलोनी की है जहां गुरुवार को करीब पौने दस बजे कुत्ते घुमाने के दौरान यह वारदात हुई बताया जाता है इसी कॉलोनी में रहने वाले गार्ड राजपाल सिंह राजावत के कुत्ते और एक अन्य कुत्ते में लड़ाई हो गई राजावत के कुत्ते ने दूसरे कुत्ते की गर्दन पकड़ ली तभी वही रहने वाले विमल के बेटे ने उन्हें छुड़ाने के लिए पत्थर मारा इस बीच राजावत का बेटा सुधीर वहां आ गया और उसने वहां मोजूद लोगों से कहा वह कुत्ते को क्यों मार रहे है इसी बात पर विवाद बड़ गया शिकायत करने वाले प्रमोद के मुताबिक इस बीच राजपाल सिंह राजावत और उसके साडू का लड़का शिवम सिंह भी वहां आ गए और देखते देखते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और मौके पर काफी भीड़ जुट आई।

बताया जाता है इस बीच बचाव के दौरान कुछ लोगों ने राजावत पर हाथ छोड़ दिए काबू ना होते देख राजपाल अचानक घर में घुसा और अपनी बंदूक लेकर घर की बालकनी में आ गया उसने पहले एक हवाई फायर किया फिर नीचे भीड़ पर निशाना लगाते हुए दो गोलियां और दाग दी पहली गोली विमल के सिर में लगी और उसके छर्रे विमल के कंधे धस गए जबकि दूसरी गोली उसके साले राहुल के सीने में लगी इस गोलीबारी में बीच बचाव करने आए पंकज राहुल की पत्नी ज्योति रवि कमल और ललित गोड़से ममता सहित 6 अन्य लोग भी घायल हो गए, उसके बाद चीख चिल्लाहट शुरू हो गई इस बीच राजावत का बेटा सुधीर और भतीजा शुभम भाग कर घर में घुस गए।

इसके बाद घायल विमल और उसके साले राहुल को वहां मोजूद लोग ऑटो में अस्पताल लेकर पहुंचे बाकी घायलों को बाइक से अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान विमल और राहुल दोनों की मौत हो गई। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया कॉलोनी वालो का कहना है यहां 5..6 गार्ड और उनके परिवार और रहते है जो जरा जरा सी बात पर बंदूक की धमकी देते है।

बताया जाता है राजपाल सिंह राजावत भिंड जिले का रहने वाला है और 12 साल पहले इंदौर में आया था और एक निजी बैंक में गार्ड की नोकरी करता हैं। खजराना पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और राजपाल राजावत इसके बेटे सुधीर और भतीजे शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं साथ ही राजावत की बंदूक जो लायसेंसी है उसे भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है मृतक युवक राहुल के एक डेढ़ साल का बेटा है और उसकी पत्नी गर्भवती है जिसे उसके पति की मौत की ख़बर नहीं दी गई हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!