वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ने आतंकवादी और आतंकी गतिविधियो को बड़ावा देने पर पाकिस्तान को कडी़ फ़टकार लगाई है, ट्रम्प ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियो की जन्नत बन गया है।
उसके आतंकियो को संरक्षण देने से उन्हें बड़ावा मिल रहा है, और वह नासूर बन गये है जिससे पूरी दुनियां परेशान है ट्रम्प ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुएं कहा है कि यदि उसने आतंकवादियो को इसी तरह अपना सपोर्ट दिया तो वह दिन दूर नही जब खुद पाकिस्तान आर्थिक रूप से बर्बाद और खत्म हो जायेगा।