close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

डॉक्टरों को अश्लील क्लिपिंग के जरिय ब्लैक मेल करने वाला गिरोह पकड़ाया, युवती सहित तीन गिरफ्तार

doctors-arrested-blackmailing

ग्वालियर– ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो डॉक्टरों और पैसे वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने युवती के पर्स में लगा हिडन कैमरा भी बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक ये गिरोह अब तक तीन लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे लाखों की रकम ऐठ चुका हैं। गिरोह में शामिल युवती नर्स बताई जाती है गिरोह के तार युपी तक फैले है।

एसपी डॉ. आशीष ने यहा बताया कि उनके पास ग्वालियर का एक डॉक्टर भिंड में तैनात है कुछ महीनों पहले डॉक्टर के पास एक युवती इलाज कराने आई। युवती ने डॉक्टर से पहचान बढ़ाई और एक दिन युवती बीमारी का बहाना बनाकर डॉक्टर के घर पहुंच गई डॉक्टर अकेले थे, युवती ने उनको अपने पास से कोलड्रिंक्स पिलाई भरोसे में आकर डॉक्टर कोलड्रिंक्स पी गए फिर अचानक नींद के आगोश में चले गए। सुबह नींद खुली तो कुछ समझ नही आया डॉक्टर ने युवती को फोन लगाया लेकिन युवती का मोबाइल बंद था। तीन दिन बाद डॉक्टर को किसी ने फोन कर बताया कि आपको एक पार्सल मिलने वाला है। अगले दिन डॉक्टर को पार्सल मिला खोला तो डॉक्टर के पैरों तले जमीन खिसक कई। दरअसल पार्सल में डॉक्टर का उसी युवती के साथ अश्लील तस्वीरें थी जो उनके पास मरीज बनकर आई थी।

उसी शाम डॉक्टर के पास फिर से एक शख्स का फोन आया जिसने डॉक्टर से दस लाख रुपए की मांग की और धमकाया कि अगर रुपए नहीं दिए तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पीड़ित डॉक्टर ने दस लाख रुपए दे दिए, उसके बाद भी डॉक्टर को ब्लैक मेल करने का सिलसिला चलता रहा। आखिर परेशान होकर डॉक्टर ने 30 अगस्त को ग्वालियर एसपी से शिकायत की। पुलिस के गिरफ्त में आई ब्लैक मेलर गैंग बेहद शातिर है। गैंग में शामिल युवती नेहा कुशवाह है जिसने ब्लैकमेलिंग के धंधे के लिए मनीषा पाल नाम से आधारकार्ड बनवा रखा था वहीं दूसरा आरोपी कृष्णा गुप्ता है जो राजाबाबू के नाम से पार्सल भेजता और रुपए की वसूली करता था इनके साथ ही इनका एक साथी और गिरफ्त में आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी यूपी के उरई के रहने वाले हैं। नेहा ऊर्फ मनीषा नर्स है बाकी दोनो आरोपी भी स्वास्थ विभाग में ही काम करते है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!