ग्वालियर में मंगलवार से नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ सहित डॉक्टर हड़ताल पर, मरीजों को हुई भारी परेशानी
ग्वालियर- मध्यप्रदेश के इंदौर के बाद अब ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भी मंगलवार से हालात बिगड़ने वाले है। अपनी मांगो को लेकर पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेस के साथ टीचर्स एसोशियेशन के डाक्टर्स सयंुक्त मोर्चे के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे है। हलांकि डाक्टर्स अभी केवल एक दिन की संाकेतिक हड़ताल पर गये है।
लेकिन मंगल वार को बैठक के बाद डाक्टर्स भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकते है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेंगा। सातवें वेतनमान सहित पांच सूत्रीय मांगो केा लेकर 6 दिन के अल्टीमेटम कें बाद मंगलवार 16 जनवरी से ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल की 700 नर्से अैार पैरामेडिकल सहित 200 डाक्टर्स हड़ताल पर जा रहे है। सरकार और अफसर साही की वादा खिलाफी से नाराज ये सभी लेाग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है। इस बीच सरकार नें ब्यौरा मांगा है कि नर्सो को संातवे वेतनमान लागू करने में सरकार पर वित्तीय भार कितना बडेगा। जिससे नर्से कों आक्रोश है कि सरकार में बैठे अफसर और नेता अपना मानदेय बढानें के लिये बिलकुल नही हिचकते। पूरे मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल और नर्सो की मांगो के साथ सातवें वेतनमान की मंाग, टाईम लिमिट,सीपीएफ,एनसीएफ ,पदोन्नति,की मांग के साथ अब ग्वालियर मेडिकल टीचर्स एशोसियेशन नें अपनी मांग रखी है।
साथ ही मेडिकल काउंिसल को कमेटी में शामिल करने की मांग रखी है। हलांकि ग्वालियर मेडिकल टीचर्स एशोसियेशन नें केवल एक दिन की संाकेतिक हड़ताल पर जाने की बात कही है मगर कल की बैठक के बाद डाक्टर्स भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकते है। इस दौरान इंमेरजेंसी सेवाओं में सहयेाग किया जायेगा।