-
ग्वालियर के चैकिंग पाइंट से डॉक्टर गायब
-
भगवान भरोसे चल रहे हैं चैकिंग पाइंट
ग्वालियर– ग्वालियर के सीमावर्ती इलाकों में आने वाले कोरोना के मद्देनजर चेकिंग पाइंटस पर पिछले 1 सप्ताह से डॉक्टर तैनात नहीं है। सिर्फ पैरामेडिकल स्टाफ के भरोसे बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य चेक किया जा रहा है कई बार इसमें भी लापरवाही सामने आ रही है।
गर्मी के कारण पैरामेडिकल स्टाफ दिन में छांव में बैठा रहता है जबकि पुलिस और उसके कर्मचारी बाहर से आने-जाने वालों को चेक करते हैं।
बिना किसी उचित कारण के आने वाले लोगों को वापस भेज दिया जाता है। ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर चौधरी ढाबा मुरैना के रोड पर रायरू निरावली तिराहा,भिण्ड रोड और विक्की फैक्ट्री तिराहे पर चेकिंग प्वाइंट बना रखे हैं।
एक सप्ताह पहले तक यहां एमबीबीएस कर चुके इंटर्नशिप डॉक्टरों की तैनाती थी लेकिन नियुक्ति की बाध्यता खत्म होने के बाद डॉक्टरों ने अपने पदों से रिजाइन कर दिया अब बाहर से आने जाने वाले लोगों को सिर्फ पैरामेडिकल स्टाफ स्क्रीनिंग करके चेक कर रहा है ।
उनका कहना है कि यदि किसी मरीज में बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो उसे वाहन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया जाता है और अस्पताल भेजा जाता है।
वहीं पुलिस का कहना है कि पूर्व में डॉक्टर तैनात थे लेकिन वह संदिग्ध मरीजों की खुद ही जांच कर रहे हैं और खासकर ट्रकों में छुपकर आने वाले लोगों को सघनता से चेक कर रहे हैं।