- नही रहे डीएमके नेता करुणानिधि, लम्बी बीमारी के बाद निधन,
- कल होगा अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता पहुंचेगे तामिलनाडू
चैंन्नई / डीएमके नेता और तामिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम् करुणानिधि का आज निधन हो गया, वे लम्बे समय से बीमार थे और चैंन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे, 94 वर्षीय करुणानिधि ने आज शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली, उनके निधन की खबर के बाद अस्पताल के आस पास उनके समर्थन भारी संख्या में जुट गये, जिनके चैहरो पर घोर मायूसी छायी थी और कई कार्यकर्ता खासकर महिला फ़ूट फ़ूट कर रोते देखी गई,वहीं करुणानिधि के परिजन गहरे सदमे में थे। उनके बेटे स्टालिन ने मौजूद समर्थकों से शान्ति और धैर्य रखने की विनम्र अपील की।इधर प्रदेश सरकार ने तामिलनाडू में सात दिन के शोक की घोषणा की हैं। करुणानिधि का अंतिम संस्कार कल बुद्धवार को मरीना बीच पर होगा।
1924 में जन्मे डीएमके नेता. एम.करुणानिधि द्रविण आंदोलन के प्रमुख कर्ताधर्ता थे उन्होंने 1957 में विधानसभा का पहला चुनाव लडा और अन्नादुराई के निधन के बाद 1969 में वे तामिलनाडू के मुख्यमंत्री बने, करुणानिधि तामिलनाडू के पॉच बार मुख्यमंत्री पद पर रहे,इस दौरान उनके गरीब सर्वहारा वर्ग के लिये किये कार्यो से वे प्रदेशवासियों के काफ़ी चहेते रहे ।फ़िल्मी केरियर से राजनीति में आये करुणानिधि एक विख्यात नाटक कलाकार सम्वाद एवं पटकथा लेखक गीतकार सहित फ़िल्मो के हर क्षेत्र से जुड़े रहे थे,इन्होंने तीन शादियां की थी।
करुणानिधि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें देश हमेशा याद रखेगा,जानकारी मिली हैं कि प्रधानमंत्री कल तामिलनाडू भी जायेंगे,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक महान और जनता का चहेता बेटा खो दिया,प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि करुणानिधि तामिलनाडू की जनता के पिता समान थे,वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी क्षति बताया हैं,और फ़िल्मो से हाल में राजनीति में आये रजनीकान्त ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि तामिलनाडू के लिये आज काला दिन हैं।