सम्भागीय आयुक्त रूपला डेंगू के शिकार, जे.ए.एच. में भर्ती
ग्वालियर– ग्वालियर के सम्भागीय आयुक्त एस. एन. रूपला डेंगू की गिरफ़्त में आ गये है ग्वालियर के जी.आर. मेडीकल काँलेज ने 41 मरीजो के सेम्पल जाँच के लिये भेजे थे आज उसकी रिपोर्ट आ गई है जिसमें 16 लोगों की रिपोर्ट पाँजीटिव है जिसमें रूपला भी शामिल है जिन्हे फ़िलहाल जी. आर.मेडीकल काँलेज के स्पेशल वार्ड के सुपर डीलक्स रूम में इलाज के लिये भर्ती किया गया है। मेडीकल काँलेज के डीन डाँ. एस. एन. आयगंर के मुताबिक आयुक्त को डाँक्टरों की देखरेख में रखा गया है फ़िलहाल उनकी स्थिति ठीक है गले में खराबी और सांस लेने में कुछ दिक्कत आ रही थी लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और उनमें सुधार हैं ।
अभी तक प्रदेश में 400 मरीज डेंगू रोग से पीडि़त सामने आये है जिसमें ग्वालियर के 144 मरीज शामिल है ।एक मरीज की पिछले दिनों मौत हो गई थी ।वहीं स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का कहना है कि इस रोग से निपटने के लिये बेहतर इंतजार किये गये है दवाई एवं संसाधनों में कोई कमी नही आने दी जायेगी ।