ग्वालियर- भीषण गर्मी और उमस के मौसम में बिजली की समस्या ने ग्रामीणों को परेशान करके रख दिया है। मुरार विकासखंड के डोंगरपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली घर पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में बिजली विभाग के अफसरों ने उनकी शिकायतों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। डोंगरपुर में ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब पडा है लेकिन शिकायत करने के बावजूद अधिकारी ग्रामीणों की परेशानी से बेखबर बने हुए है। शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रोली में डोंगरपुर के ग्रामीण महिला और बच्चों के साथ बिजली घर पहुंच गए और डीपी बदलवाने की मांग कर वाने लगे। जब उन्हें शिकायत सुनाने के लिए कोई अधिकारी नहीं मिला तो उन्होंने महाप्रबंधक के कार्यालय में जाकर हंगामा कर दिया।
ग्रामीणों ने कार्यालय की खिडकी और कुछ शीशे भी तोड दिए। हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया। खास बात यह है कि घटना के समय महाप्रबंधक अरूण शर्मा कार्यालय परिसर में ही थे लेकिन वे ग्रामीणों से बात करने आंगे नहीं आए। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा। जब ग्रामीणों ने बिजली घर पर धरना देकर नारेबाजी शुरू की तब अफसरों ने पुलिस को फोन घुमाया। पुलिस की समझाइश से ग्रामीण किसी तरह शांत हुए।