- वोट की रंजिश में जिला पंचायत सदस्य का अपहरण फ़ायरिंग में नाती जख्मी,
- अध्यक्ष पर आरोप
मुरैना – मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हर्षाना के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर वोट को लेकर हुएं विवाद में जिला पंचायत सदस्य जगदीश टैगोर का अपहरण हो गया इस दौरान हुई फ़ायरिंग में सदस्य का नाती गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे गम्भीर हालत में ग्वालियर रैफ़र किया गया है जबकि क्षेत्र में दहशत है और घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
जिला पंचायत मुरैना की अध्यक्ष गीता इन्दर हर्षाना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था इसके लिये मतदान होना था जिला पंचायत के एक सदस्य जगदीश टैगोर वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ़ वोट देने का मन बना चुके थे जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई ,आज कुछ हथियार बन्द बदमाश मुरैना की वीडियो वाली गली स्थित जगदीश टैगोर के घर पहुँचे और उन्हें जबरन लेजाना चाहा जब जगदीश और उनके परिजनों ने विरोध किया तो उन बदमाशों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी जिसमे जगदीश का नाती विनय टैगोर गोली का शिकार हो गया इस बीच यह बदमाश जगदीश का अपहरण कर ले गये, बाद में खबर मिलने पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुँचे और यह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया,और पुलिस ने अपनी तफ़्तीश शुरू कर दी।
बताया जाता है यह बदमाश अध्यक्ष के समर्थन में आये थे और वोट के विवाद की रन्जिश में जगदीश टैगोर का अपहरण करके ले गये, जबकि फ़ायरिंग में गम्भीर रूप से जख्मी हुए विनय टैगोर को ग्वालियर के जेएएच रेफ़र कर दिया गया है लेकिन इस घटना के बाद इलाके मै डर और दहशत का माहौल बन गया है जबकि पुलिस मामला कायम करने के बाद जगदीश की खोजबीन में लगी हुई है।