संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर को जहाँ देश के लगभग बड़े राजनैतिक दल अपना आदर्श मानते है … वहीँ ग्वालियर जिले के जिनावली गॉंव में स्थापित उनकी प्रतिमा को लेकर जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण आमने सामने आ गए है… ग्राम पंचायत मिलावली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जिनावली में पिछले दिनों ग्राम सभा में 3 अक्टूबर 2016 को ठहराव प्रस्ताव पास कर आम सहमति बनी और फिर गॉंव में एक खुले मैदान में बाबा साहब की प्रतिमा लगा दी गई …
लेकिन एक शिकायत के बाद जांच के दौरान प्रतिमा स्थल सरकारी जमीन निकली जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस प्रतिमा को हटाने के प्रयास किये लेकिन ग्रामीणों ने ऐसा होने नही दिया और लगातार इसका विरोध कर रहे है। …
मंगलवार को अम्बेडकरवादी इन ग्रामीणों ने एक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। .. बाद में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन देकर चैतावनी दी कि उक्त स्थान से बाबा साहब की प्रतिमा किसी भी सूरत नहीं हटाने दी जाएगी बल्कि उस जगह का नाम अम्बेडकर पार्क घोषित करने के प्रयास जारी रहेंगे ..