close
दिल्लीदेश

पोस्टर पर बीजेपी आप में तकरार, 138 FIR दर्ज 2 हजार पोस्टर जब्त

BJP and AAP
BJP and AAP

नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टर को लेकर बीजेपी और आप में जोरदार तकरार हो गई पुलिस ने 138 एफआईआर दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है साथ ही पुलिस ने 2 हजार पोस्टर जब्त भी किए है बताया जाता है यह आम आदमी पार्टी ने लगवाएं थे।

आज दिल्ली में जगह जगह मुख्य मार्गो पर एक पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया यह इस पोस्टर में लिखा था “मोदी हटाओ,देश बचाओं” तुरत फुरत बीजेपी की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई और उसने करीब 2 हजार पोस्टर्स को फाड़कर हटाया ही नहीं बल्कि जिन क्षेत्रों में यह पोस्टर्स चस्पा किए गए थे उन पुलिस थानों में एक के बाद एक 138 एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही पुलिस ने आप कार्यालय से निकलते हुए एक वाहन को भी पकड़ा और उसमे रखे पोस्टर्स के कई बंडल जब्त कर लिए जिनकी संख्या 2 हजार बताई जाती है।

पुलिस ने इन पोस्टर्स को आपत्तिजनक बताते हुए प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम के तहत 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन इस पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ आप और बीजेपी आमने सामने आ गए आप नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी रोजाना हजारों पोस्टर लगाती है कभी इस तरह के मामले कायम नही होते उन्होंने आरोप लगाया बीजेपी डरी हुई है इसलिए एक तरफा कार्यवाही करवा रही हैं। जबकि बीजेपी नेता हरीश खुराना का कहना है कि आप पार्टी यदि पोस्टर लगा रही है और पीएम मोदीजी को गाली दे रही है तो वह उसपर अपनी पार्टी का नाम और प्रिंटिंग प्रेस का उल्लेख क्यों नहीं कर रही उन्होंने कहा एक तो चोरी इसपर सीनाजोरी और जब एफआईआर होती है तो चिल्लाते है।

बताया जाता है आप ने इस तरह के 50 हजार पोस्टर छपवाएं है और अभी 2 हजार पोस्टर लगा दिए गए थे और 2 हजार वेन में रखकर लगने जा रहे थे जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया। जबकि जिन 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन सभी को जमानत मिल गई हैं।

Tags : AAPBJPPolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!