close
दिल्ली

प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्रियों की चर्चा – लॉक डाउन पर फैसला 3 मई के बाद

pmmodi
pmmodi
  • प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्रियों की चर्चा –

    लॉक डाउन पर फैसला 3 मई के बाद

  • प्रभावित क्षेत्रों में लागू रहने के साथ अन्य जगह समीक्षा के बाद होगी नई व्यवस्था

नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की और उनसे उनके प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर वर्तमान स्थिति,स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य इंतजामात को लेकर फीड बेक लिया।

जहां तक लॉक डाउन की बात हैं इस मसले पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच गहन चर्चा हुई हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन पर 3 मई के बाद कोई फैसला लिया जायेगा।

फिलहाल जो एरिये कोरोना प्रभावित है वहां लॉक डाउन जारी रहेगा और जिन प्रांतों के जिलों और शहरों में स्थिति ठीक है और नियंत्रण में है वहां जिलेवार नई व्यवस्था दी जायेगी लेकिन ढील देने या लॉक डाउन हटाने से पहले वहां की समीक्षा की जायेगी।

इस दौरान कुछ मुख्यमंत्रियों ने अतिरिक्त आर्थिक पैकेज देने की मांग भी पीएम से की तो कुछ प्रांतों के सीएम ने टेस्ट किट्स और अन्य सुविधाऐं देने की बात कही। इस दौरान प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी चर्चा हुई और इस पर बातचीत जारी रही ।

जबकि इस मामले में केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि जो जहां है वह लॉक डाउन के दौरान वही रहे उंसके रहने और भोजन का प्रबंध वहां की राज्य सरकार करेंगी।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर कोई चिंता की जरूरत नही हैं हमारी अर्थ व्यवस्था काफी अच्छी हैं। सभी राज्यों को हरसंभव आर्थिक मदद केंद्र देगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!