close
बीना

मंत्री भूपेन्द्र सिंह,गोपाल भार्गव, गोविंद राजपूत को दिग्विजय की चेतावनी, कुर्सी जाने पर आपका क्या हश्र होगा

Mp siyasi paara congress
Mp siyasi paara congress

बीना / मध्यप्रदेश में अब सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है कांग्रेस सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीना में एक बैठक में कहा कि हमारा प्रयास है कि जिन सीटो पर कांग्रेस लगातार हार रही है उन सीटों पर 30 जून तक कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी जिससे चुनावी तैयारियों के लिए उम्मीदवार को पूरा समय मिल सके, कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद उन्होंने कहा पार्टी सत्ता में आते ही सबसे पहले बीजेपी शासन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं लगे मुकदमें वापस लेने का काम करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सबालो का जवाब देते हुए प्रदेश के तीन मंत्रियों भूपेंद्र सिंह गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत को खुली चेतावनी दी और कहा कि आज वे सत्ता में है पावर में है लेकिन जब उनसे कुर्सी छिन जाएगी तो उनका क्या हश्र होगा वे समझ जाएं। वे यही नहीं रुके और कहा इन सबके उस्ताद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा है उन्होंने यह भी कहा ऊपर वाले से डरो भूपेंद्र सिंह जिस दिन कुर्सी नही रहेगी कोई नही पूछेगा और तो और खुरई में भी नही रह पाओगे कांग्रेस नेता ने कहा इनकी संगत में अब गोविंद सिंह राजपूत भी बिगड़ गए है।

Tags : Congress

Leave a Response

error: Content is protected !!