भोपाल / कांग्रेस के दलित विधायक फूलसिंह बरैया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज कहे मुताबिक मुंह पर कालिख पोतने राजभवन की ओर रवाना हुए, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अनेक कांग्रेस विधायक भी उनके साथ थे। लेकिन राजभवन से पहले ही बेरीगेटिंग करके पुलिस ने उनका रास्ता रोक दिया था। रोशनपुरा चौराहे पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस जीती है इससे बरैया की बात सही साबित होती है इसलिए वह अपने मुंह पर कालिख नही लगाएंगे और दिग्विजय सिंह ने सांकेतिक रूप से उनके माथे पर काला टीका लगाकर उनका संकल्प पूरा किया। इस मौके पर विधायक बरेया ने कहा उन्होंने जो कहा था उससे वह पीछे नहीं हटेंगे वह अपने वचन और देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए कालिख क्या अपने खून से भी अपना चेहरा रंगने को तैयार है।
विधायक फूलसिंह बरैया के संकल्प के नहाने आज कांग्रेस ने राजधानी की सड़कों पर ईवीएम को लेकर अपना तीखा विरोध जताया,विधायक फूलसिंह बरैया के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर कूच किया इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विधायक हेमंत कटारे सहित अन्य विधायक भी साथ थे। इस दौरान रैली में शामिल कार्यकर्ता आयरलैंड इटली सहित उन देशों की तख्तियां लिए थे जहां वेलेड पेपर से वोटिंग होती है साथ ही कार्यकर्ता कालिख लगी ईवीएम मशीन के पोस्टर भी लिए थे।
रोशनपुरा चौराहे पहुंचकर कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने कहा मैं अपनी बात पर कायम हूं मेने चुनाव से पहले कहा था कि सरकार कांग्रेस की बनेगी और यदि बीजेपी को 50 सीट से ज्यादा सीटें मिलेगी तो वह अपने मुंह पर कालिख पोतेंगे। लेकिन यह बात मैने पूरे प्रदेश की सीटों पर केलक्युलेशन और जनता के रूझान के आधार पर कही थी। और मैं इस पर आज भी कायम हूं लेकिन भाजपा यह बताएं कि उसके प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी फेल हो तो मुझे चौराहे पर फांसी पर लटका देना किसी दलित की हत्या हो तो मुझे गोली मार देना उन्होंने काला धन वापस लाने और हर व्यक्ति को 15 लाख देने का जो वचन भी दिया था उसका क्या हुआ? बीजेपी बताएं गृहमंत्री अमित शाह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा यह तो जुमलेबाजी थी। विधायक ने आगे कहा कि जब पोस्टल बेलेड की गिनती के बाद कांग्रेस 230 में से 199 सीट जीत रही थी और बीजेपी सिर्फ 31 सीट पर जीती फिर कांग्रेस ईवीएम में कैसे हार सकती है यह बड़ा सबाल है इससे साफ होता है कि कांग्रेस की बनती हुई सरकार बीजेपी ने छीन ली मैने कहा था मै पीछे नहीं हटूंगा और लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम कांग्रेसी चेहरा काला तो क्या खून से लाल करने को भी तैयार है। लेकिन बीजेपी का काला चेहरा हम देश और प्रदेश की जनता के सामने जरूर उजागर करते रहेंगे।
इस बीच दिग्विजय सिंह ने उन्हें पूरे चेहरे पर कालिख पोतने से रोका और कहा कि जैसा फूलसिंह बरैया ने कहा कि कांग्रेस पोस्टल बैलेट में 199 सीट जीती है लेकिन ईवीएम ने हरा दिया इससे ईवीएम की गड़बड़ी रही साफ है यह नतीजे साफ सुथरे और पारदर्शी नही है दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पोस्टल बेलेड में जीत हासिल की और फूलसिंह बरौआ की बात सही साबित हुए बीजेपी ने 50 से भी कम सिर्फ 31 सीट हासिल की और बरैयाजी ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। इसलिए फूलसिंह बरैया अपना चेहरा काला नही करे यह मेरी प्रार्थना है और उनपर नजर का टीका जरूर लगाएंगे इसके बाद खुद दिग्विजय सिंह ने फूलसिंह बरैया के माथे पर काला तिलक लगाया और कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी।