भोपाल / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी ने कांग्रेस से अपने इस्तीफे का खण्डन करते हुए इस पत्र को फर्जी बताया है साथ ही कहा है कि बीजेपी हमेशा झूठ फैलाती रहती है यह उसी की साजिश है उन्होंने भोपाल के क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की है जिसपर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम से रविवार की दोपहर एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें कांग्रेस की हालिया प्रत्याशियों की सूची में अपने समर्थको को टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने की बात लिखी है।
इस इस्तीफे के सोशल मीडिया पर आने के बाद प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा और कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी धनोतिया ने बीजेपी नेता हितेश वाजपेई पर सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने फर्जी इस्तीफा ट्वीट कर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।
लेकिन इस पत्र को बीजेपी की साजिश करार देते हुए दिग्विजय सिंह ने इसे बीजेपी का झूठ बताया है उन्होंने कहा बीजेपी हमेशा झूठ फैलाती रहती है जबकि उन्होंने कोई इस्तीफा नही दिया है दिग्विजय सिंह ने कहा उन्होंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी और कांग्रेस के सच्चे और ईमानदार सिपाही की तरह उन्होने पार्टी में काम किया है वह मरते दम तक कांग्रेस में ही रहेंगे, दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा वह जल्द झूठ फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे और उन्होंने भोपाल की क्राइम ब्रांच में इसको लेकर शिकायत की और क्राइम ब्रांच ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।