अहमदाबाद / आईपीएल 2023 में चैन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया इस तरह उसने 5 वी बार यह खिताब अपने नाम किया और मुंबई इंडियंस की बराबरी की है। गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर 214 रन बनाए और 215 रन का टारगेट चैन्नई को दिया लेकिन पहले ओवर में बारिश के कारण मैच में 2 घंटे का व्यविधान आया और जब मैच शुरू हुआ तो सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट मिला उसने 5 विकेट पर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 5 विकेट से गुजरात पर जीत हासिल कर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रविंद्र जड़ेजा रहे ,अंतिम दो बॉल में जब जीत लिए 10 रन चाहिए थे तो उन्होंने पहले छक्का और अंतिम बॉल पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
टॉस चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जीटी के ओपनर शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा मैदान पर उतरे लेकिन जब टाइटन का स्कोर 67 रन था तभी रविंद्र जडेजा की गेंद पर गिल तेज शॉट खेलने के लिए आगे आए तभी धोनी ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी गिल 39 रन (20 बॉल) पर पवेलियन वापस आ गए, लेकिन उसके बाद आए साई सुदर्शन और साहा ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी साहा ने अर्ध शतकीय पारी खेली और 54 रन (39 बॉल) रन पर दीपक चाहर की बॉल पर धोनी की कैच देकर आउट हुए और लेकिन जीटी का स्कोर 2 विकेट पर 131 पर पहुंच गया था। लेकिन आज सुदर्शन का बल्ला खूब चला उन्होंने साहा के बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तेज गति से रन बनाना जारी रखा और दोनो के बीच 33 बॉल में 81 रन की पार्टनरशिप हुई जो 20 वे अंतिम ओवर में साई के 94 रन (47 बॉल) पर पथीराना की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट होने पर टूटी। इसके बाद राशिद अंतिम बॉल पर बिना स्कोर बनाए आउट हो गए। हार्दिक 21 रन (12 बॉल) पर नाबाद रहे इस तरह गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 214 रन बनाएं।
सीएसके के बॉलर पथिराना ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने एक एक विकेट लिया। लेकिन गुजरात की पारी खत्म होने के बाद जब सीएसके बेटिंग करने उतरी तो एकाएक बारिश शुरू हो गई उस समय शमी पहले ओवर की 3 बॉल डाल चुके थे और चैन्नई बिना विकेट खोए 3 रन बना चुका था बारिश की बजह से 2 घंटे के लिए खेल रोकना पड़ा बाद में मैदान दुरुस्त करने के बाद रात करीब 12 बजे अंपायरों ने खेल शुरू करने की अनुमति दी लेकिन अब ओवर घटा दिए गए और 15 ओवर में सीएसके को जीत के लिए 171 रन बनाने का टारगेट दिया गया।
चैन्नई सुपर किंग ने तेज शुरूआत की ऋतुराज गायकबाड़ और कोंवे ने तेजी से रन बनाए 3 रन से आगे खेलते हुए दोनों ने सुपर ओवर के 4 ओवर में 52 रन बनाएं लेकिन 7 वे ओवर में नूर अहमद ने ऋतुराज को राशिद के हाथों कैच आउट करा दिया दोनो के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन नूर ने इसी ओवर में कौंवे ( 47 रन 25 बॉल) को चलता किया मोहित शर्मा ने उनका कैच लिया और सीएसके के 78 पर दो विकेट हो गए लेकिन उसके बाद आजिक्य रहाणे और शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाएं लेकिन जब 117 स्कोर था तो रहाणे को मोहित शर्मा ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद अबांती रायडू 19 रन 8 बॉल)भी मोहित के हाथों कैच एंड बॉल हो गए और अगली बॉल पर मोहित ने महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट कर दिया उनका कैच मिलर ने लिया। लेकिन धोनी के आउट होते ही सबके चेहरों पर निराशा छा गई और चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन हो गया और अभी भी जीत के लिए दो ओवर में उसे 22 रन चाहिए थे अगला ओवर शमी ने फैंका और उन्होंने 9 रन दिए अब अंतिम 15 वे ओवर में चेन्नई को 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे थे मोहित शर्मा अंतिम ओवर फैंकने आए शिवम फेस कर रहे थे पहली गेंद डॉट गेंद रही दूसरी बॉल पर शिवम 1 रन ले पाए तीसरी बॉल पर जडेजा ने एक रन लिया चौथी बोल पर शिवम ने एक रन लिया मोहित की तीन बॉल यॉर्कर लेंथ थी अब बाकी दो बॉल पर चैन्नई को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी पांचवी बॉल पर जड़ेजा ने छक्का जड़ दिया और विकेट के बाहर जा रही अंतिम बॉल को कट करके जडेजा ने चौका जड़ कर चेन्नई को 171 रन पर पहुंचा कर आईपीएल का चैंपियन बना दिया।
गुजरात के बॉलर नूर अहमद ने 17 रन देकर 2 और मोहित शर्मा ने चेन्नई के 3 विकेट लिए। इस तरह चेन्नई गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से पराजित कर 5 वी बार आईपीएल का चैंपियन बना। इस तरह उसने मुंबई इंडियंस की बराबरी की जो आईपीएल की 5 बार की चैंपियन रह चुकी है।
गुजरात टाइटंस के तीन बोलर्स आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेकर टॉप पर रहे मोहम्मद शमी ने 28 विकेट मोहित शर्मा और राशिद ने 27 ..27 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया जबकि 3 सेंचुरी के साथ सबसे अधिक 890 रन शुभमन गिल ने बनाएं और मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर बने साथ ही उन्होंने सबसे अधिक 84 चौके जड़े।