-
रामनवमी मनी पर भक्त गायब, राम कवारेंटाईन में,
-
पुजारी ने भी सोशल डिस्टेंस का किया पालन
ग्वालियर – आज रामनवमी के पावन पर्व पर मंदिरों में पूजा अर्चना तो हुई लेकिन भक्त गायब रहे यह पहली बार हुआ जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म दिवस पर सभी राम मंदिर सूने रहे इसमें चाहे ओरछा का रामलला का मंदिर हों या फिर ग्वालियर के फालके बाजार का प्राचीन राम मंदिर।
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लगा भगवान राम भी अपने परिवार के साथ क्वारेंटाइन में है तो उनके पुजारी पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन करते पाये गये।इसके साथ ही मंदिर पर ना तो कोई विशेष सजावट थी ना ही ढोल तासों की धुन और रामनवमी के त्यौहार की खास चहल पहल।
ग्वालियर के राममंदिर में सुबह पुजारी ने भगवान का अभिषेक किया और सादगी के साथ पूजा अर्चना कर कोरोना के संकट से देश प्रदेश को उबारने की प्रार्थना की लेकिन मंदिर के दरवाजे बंद रहे कुछ श्रद्धालु आये जो बाहर से ही ढोग लगाकर बापस चले गये।
वीडियो देखे