close
देशमहाराष्ट्रमुंबई

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे – अजित ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, पीएम मोदी और वीवीआईपी रहे मौजूद

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis

मुंबई/ देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ लेने से पहले शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम लेकर आशीर्वाद लिया उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह नाम भी लिया। अजित पवार ने छठी बार डिप्टी सीएम की शपथ ली, तीनों ने मराठी भाषा में शपथ ली।

मुंबई का आजाद मैदान आज भव्य रूप से सजाया गया था बड़े मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत हुई जबकि देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ मंच पर आए और राष्ट्रीय गान के बाद शपथ ग्रहण समारोह प्रारम्भ हुआ। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई उसके उपरांत एकनाथ शिंदेऔर अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली।

इस अवसर पर मंच पर गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राजनाथ सिंह नितिन गडकरी निर्मला सीतारमण शिवराज सिंह चौहान पियूष गोयल ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले चिराग पासवान प्रमुख रूप से मौजूद थे। साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, हरियाणा के सीएम साहिब सिंह कर्नाटक के सीएम एसएम कृष्णा और आसाम के सीएम हेमंता विश्वा शरमा भी इस मौके पर मंच पर थे।

इसके अलावा वीवीआईपी उद्योगपति और फिल्म अभिनेताओ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी रिलायंस के मुकेश अंबानी बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान संजय दत्त सलमान खान रणवीर कपूर हेमामालिनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण करने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबादेवी मां के दर्शन करने पहुंचे उसके बाद उनकी मां ने तिलक कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। जैसा कि फडणवीस तीसरी मुख्यमंत्री बने है वह 2014 ,2019 ( दो दिन के) उसके बाद अब 2024 में सीएम बने है जबकि 2022 में वह एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम थे। फडणवीस 1999 में पहली बार विधायक बने और अब छठी बार विधायक है उससे पहले वह नागपुर के मेयर भी रहे वह 2013 में महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है।

जबकि एकनाथ शिंदे 2004 में पहली बार विधायक बने और वे 4 बार के विधायक है और 2022 में सीएम बने थे। वहीं अजित पवार इस बार लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए है और छठी बार डिप्टी सीएम की उन्होंने शपथ ली है वह उद्धव सरकार में भी डिप्टी सीएम रह चुके है तो देवेंद्र फडणवीस के साथ दो दिन के सीएम भी बने थे।

महाराष्ट्र पुलिस ने इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए थे पुलिस प्रशासन का अनुमान था वीवीआईपी सहित 40 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते है उसने 5 एडीशनल पुलिस कमिश्नर सहित 525 पुलिस अधिकारी और 3500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!