मुंबई/ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कोन होगा आज इसका जवाब मिल गया है देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का के चुना गया और वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रोहाणी की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। नेता चुने जाने के बाद अब देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिले और महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे।
पिछले 10 दिन से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गतिरोध लगा जारी था लेकिन आज साफ हो गया कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रोहाणी की मौजूदगी में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया इसके लिए विधायक चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और पंकजा मुंडे ने उसका समर्थन किया।नेता चुने जाने के बाद फडणवीस विधान भवन पहुंचे और वहां स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और विधायकों की सहमति का पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। श्री फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे।
इसके बाद आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं आभार व्यक्त करता हूं एकनाथ शिंदे जी का जिन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे पक्ष में पत्र दिया है और मेरे नाम की सिफारिश की, मै चाहता हूं शिंदे जी सरकार में रहे और हम तीनों मिलकर महाराष्ट्र को विकास में आगे बढ़ाएंगे, पहले भी हर फैसले हम तीनों ने साथ में मिलकर लिए, उन्होंने कहा एमवीए ने जो काम बंद कर दिए थे उन्हें हम फिर शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेता शामिल हो रहे है और आज शाम तक मंत्रियों के नाम भी फायनल करेंगे उन्होंने कहा लाड़ले भाई और लाड़ली बहनों ने हमें पूरा समर्थन दिया अब जनता से किए वादे हमें पूरे करने है
इस मौके पर शिवसेना एकनाथ शिंदे ने कहा महायुति के काम उल्लेखनीय है काम के बलबूते हमें भारी समर्थन मिला है हमने एक टीम के रूप में काम किया मै सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा सरकार चलाने में हमें पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह और जेपी नड्डा का हमेशा समर्थन मिला। शिंदे ने कहा फडणवीस सीएम बने मै खुश हूं। मीडिया से चर्चा के दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि डिप्टी सीएम बनेंगे तो एकाएक अजित पवार ने कहा शिंदे का पता नहीं वह तो शपथ ले रहे है तभी शिंदे ने तंज कसा दादा को डिप्टी सीएम की शपथ लेने का अच्छा अनुभव है। इस पर सभी ठहाका लगाकर खूब हंसे।
जैसा कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के से महायुति बीजेपी गठबंधन को 230 सीटें मिली है जिसमें भाजपा को 132 शिवसेना शिंदे को 57 सीट और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटों पर जीत मिली है और मंत्री पद के लिए जो फॉर्मूला बनाया गया है उसके मुताबिक में 6 विधायकों पर एक मंत्री बनाया जायेगा। इस तरह बीजेपी को 20 से 22 शिवसेना को 8 से 10 और एनसीपी के 6 से 8 विधायक मंत्री बनाए जा सकते है। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न दलों से करीब 30 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते है।
खास बात है वर्ष 2019 में देवेंद्र फडणवीस ने कविता के माध्यम से विधानसभा में एक बात कही थी कि, “मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा”, आज जब देवेंद्र फडणवीस सीएम के लिए फिर से चुने गए तो 5 साल पुरानी उनकी वह लाइने बिल्कुल सही साबित हुई है।