close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

पैर में फ्रेक्चर होने के बाद भी परिजनो से संवाद के करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक, कहा बेटे के सम्मान की लड़ाई है आपको लड़ना है

Praveen Pathak Samvad
Praveen Pathak Samvad

ग्वालियर/ ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक प्रवीण पाठक के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद आज भी वह अपने क्षेत्र में परिजन संवाद कार्यक्रम में मतदाताओं के बीच संवाद करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव आपके इस बेटे के मान सम्मान की लड़ाई है और आप सबको प्रवीण पाठक बनकर यह लड़ाई लड़नी है।

विधायक श्री पाठक ने अपने पिछले 5 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने आपके लिए अपनी पूरी शक्ति से सेवा करने का प्रयास किया है, शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को देने का हमने भरपूर प्रयास किया है, आगे भी मैं जी जान से आपकी सेवा करूंगा । उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों के बारे में बताते हुए कहा कि यह वायदा नहीं कांग्रेस की गारंटी है सरकार बनते ही हर वर्ग के लोगों को तमाम सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।

ज्ञात हो कि विधायक श्री पाठक के पैर में दो दिन पहले जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान चार पहिया वाहन पेर पर चढ़ गया जिसकी वजह से उनकी एड़ी में माइनर फ्रैक्चर हो गया है। श्री पाठक ने कहा कि कोई भी मुश्किल मुझे अपने परिजनों के साथ संवाद करने से नहीं रोक सकती‌। पैर फ्रेक्चर होने के बावजूद भी विधायक श्री पाठक ने कल भी परिजन संपर्क किया था और आज वार्ड 46 ,34 41 वार्ड 37 में चार स्थानों पर परिजन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

मंगलवार को वार्ड क्रमांक 46 के तेली के बजरिया में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान एडवोकेट आदित्य भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपने साथी विक्रम राजपूत, मनीष शर्मा, देवांश शर्मा, नितिन बंसल, प्रीतम रजक, मुकेश अग्रवाल, गिरीश शर्मा, चंद्र प्रताप बघेल, शशांक यादव, गौरव शर्मा, फुंदन कुशवाह, मोनू खान, सनी शर्मा, फ़िरोज़ खाँन, देवेंद्र स्वामी, राकेश कुशवाह, दीपक शर्मा एवं वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य समर्थको ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!