-
डिप्टी रेंजर पर रेत माफिया ने रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली चढ़ाई मौत,
-
राजनैतिक संरक्षण के चलते रेत माफिया निरंकुश,
-
हत्या की यह पाँचवी घटना
मुरैना/ चम्बल संभाग में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं लगता हैं उन्हें किसी का कोई डर ही नही हैं औऱ शासन प्रशासन उनके सामने बोना नजर आता हैं,आज फिर एक वन अधिकारी को अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर मार डाला गया। घटना आज सुबह की हैं।
मुरैना के देवरी गांव के नजदीक नेशनल हाइवे तीन पर वन विभाग की सुरक्षा चौकी हैं जहां आज सुबह डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह ड्यूटी पर तैनात थे, अचानक उन्होंने देखा कि चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र की तरफ से एक रेता से भरी ट्रेक्टर ट्राली आ रही हैं, उन्होंने अपने स्टाफ से उसे रोककर चेक करने के लिये कांटा पट्टी ड़ालने के लिए कहा और खुद उस ब्रेकर के पास आ गये,लेकिन ट्रेक्टर चालक ने तेज स्पीड से वाहन भगा ले गया लेकिन उसके पीछे आ रही दूसरी ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने डिप्टी रेंजर कुशवाह के ऊपर वाहन चढ़ा दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये, बाद में मौजूद कर्मचारी घायल डिप्टी रेंजर को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुरैना के सिविल लाइन थाने में अपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही हैं और जल्द वे गिरफ्त में होंगे।
चम्बल संभाग अवैध रेत और खनन माफियाओं का गढ़ बन गया हैं कारण हैं कि यहां के नेता औऱ प्रदेश के मंत्री तक का इन माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ हैं यहीं बजह हैं कि उनके हौसले बुलंद हैं और राजनेताओं के दबाव के चलते प्रशासन भी कड़ी कार्यवाही करने से डरता हैं।पिछले सालों में इन खनन और रेत माफियाओं ने करीब आधा दर्जन लौगो को मार दिया।
जिसमें एक आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार भी शामिल हैं जिनकी 8 मार्च 2012 में अवैध पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्राली रोकने के दौरान गंभीर घायल होने से मौत हो गई थी, औऱ उसके बाद पिछले दिनों नूराबाद थाने पर तैनात धर्मेंद्र सिंह को करह बाले बाबा रोड पर और हाल में मुरेना की ओर से आ रही रेता भरी ट्रेक्टर ट्राली ने पुरानी छावनी इलाके में अलकेश चौहान नामक पुलिस कर्मी को रोकते समय टक्कर मारी थी, जिससे दौनों की मौत हो गई थी इसके अलावा रेत खनन माफियाओं की गोलीबारी में भी दो तीन लोगों की मौत होने की खबर हैं।