close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बेरोजगार युवाओं का संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

  • बेरोजगार युवाओं का संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

  • सरकार से रोजगार देने की मांग गृहमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

ग्वालियर– ग्वालियर के बेरोजगार युवकों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस विभाग भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है। बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि 2017 से अभी तक पुलिस विभाग में नौकरी के लिए युवाओं को मौका नहीं मिला और बेरोजगार युवक ओव्हर एज हो चुके हैं।

इन बेरोजगार युवाओं ने फूल बाग से रैली निकाली और मोती महल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवकों का कहना है कि सरकार अपने चुनाव में लगी है उसे बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं है। देश में और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है।

उनका यह भी कहना है कि पुलिस विभाग में कर्मचारियों का ग्रेड पे उन्नीस सौ से बढ़ाकर 24 सौ किया जाए । युवाओं को उम्र में भी रियायत दी जाए और सबसे बड़ी बात तो पुलिस की भर्ती को सरकार जल्द शुरू करे। इन मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं ने अपर कमिश्नर आरपी भारती को प्रदेश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

Leave a Response

error: Content is protected !!