close
दिल्लीदेश

नोटबंदी ऐतिहासिक फ़ैसला विदेश में भी हुई सराहना, हम देश सेंवा करते है कांग्रेस परिवार सेंवा- वित्त मंत्री जेटली 

Arun Jaitely
  • नोटबंदी ऐतिहासिक फ़ैसला विदेश में भी हुई सराहना,
  • हम देश सेंवा करते है कांग्रेस परिवार सेंवा- वित्त मंत्री जेटली 

नई दिल्ली – केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के सुधार के लिये सरकार का यह फ़ैसला ऐतिहासिक था जिसकी विदेश में भी चर्चा रही, कांग्रेस के इसके खिलाफ काला दिवस मनाने पर जेटली ने कहा उनका मकसद परिवार सेंवा है और हमारा राष्ट्र सेंवा।

जेटली ने मीडिया से बात करते हुएं कहा कि नोटबंदी से देश को काफ़ी फ़ायदे हुएं है बैंको में और म्यूचियल फ़ंड में पैसा बड़ा है वही पहले नगदी का चलन ज्यादा था लेकिन नोटबंदी लागू होने के बाद केश लेस इकोनामी में इजाफ़ा देखने को मिल रहा है और अब फ़र्जी कंपनियों की पहचान हुई है जेटली ने कहा अहम बात है कि टेक्स में आशातीत बढोतरी के साथ नोटबन्दी के बाद करदाताओं की संख्या भी बड़ी है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिये शुभ संकेत कहा जा सकता हैं इतना ही नही नोटबंदी लागू होने के बाद आतंकवादियों को मिलने वाली फ़डिंग पर रोक लगी है जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिये एक बड़ी बात है। एक सबाल पर जेटली ने कहा कि कालेधन के खिलाफ़ सरकार कड़े कदम उठा रही हैं इसके अलावा यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है।

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर 8 नवम्बर को कांग्रेस के इसके विरोध में काला दिवस मनाने पर जेटली ने कहा कि यह गलत है उन्होंने कहा नैतिकता पर बीजेपी और कांग्रेस के पैमाने अलग अलग है 10 साल तक कांग्रेस ने कुछ नही किया ,कारण कांग्रेस एक परिवार की सेंवा करती है और हम देश की सेंवा कर रहे है।

वित्तमंत्री जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुएं कहा कि घौटाले कांग्रेस की देन है उसका लूट कांग्रेस दस साल के कार्यकाल में हुई लूट नोटबंदी से नही टूजी घौटाला ,कोयला घौटाला, और काँमन वेल्थ गेम घौटालो से की गई । बीजेपी भी कांग्रेस के मुकाबले में 8 नवम्बर नोटबंदी के फ़ैसले के दिन को कालाधन विरोध दिवस के रूप में मनाने जा रही है

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!