- नोटबंदी सबसे बड़ा संगठित घौटाला और लोकतंत्र की बुनियाद के लिये खतरा
- मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर हमला
नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री और लम्बे समय तक देश के वित्त मंत्री का पद सम्हालने वाले मनमोहन सिंह ने आज नोटबंदी को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर खुलकर हमला बोला है उन्होने कहा की नोटबंदी का फ़ैसला देश के लोकतंत्र के लिये बड़ा खतरा बन गया है उन्होंने कहा कि यह देश का आज तक का सबसे बड़ा संगठित घौटाला है। उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिये बीजेपी के नोटबंदी के फ़ैसले को दोषी बताया है उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह फ़ैसला आमजनों के लिये मुसीबत साबित हुआ और देश आजतक उससे उबर नही पाया है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार का नोटबंदी का फ़ैसला जल्दवाजी में लिया फ़ैसला है जिसको लेकर उसने कोई पूर्व तैयारी नही की यही बजह है कि देश की डीजीपी निम्नतर स्तर पर आ गई और देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई, मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत कार्यविधि से आमजन सडको पर आ गया तो युवाओं के रोजगार में कमी आ गई हैं।
मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार का दांवा था कि नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में काला धन सामने आयेगा लेकिन बैंको में लगभग पूरा जारी पैसा जमा हो गया फ़िर काला धन कहा गया ।उन्होंने इसे सरकार की बडी धोकेबाजी बताते हुए नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा संगठित घौटाला करार दिया।
आज से एक साल पहले 8 नवम्बर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फ़ैसला लिया था कल एक साल पूरा होने पर कांग्रेस इसके खिलाफ़ पूरे देश में काला दिवस मना रही है इसको लेकर कांग्रेस उत्साहित है तो बीजेपी कही ना कही चिन्तित नजर आ रही है । उसका चिन्तित होना इसलिये भी लाजमी है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव है और इसका असर कही वहां ना पड़े ।