close
दिल्लीदेश

दिल्ली की 70 सीटों पर आज हुई वोटिंग, 57.85 % मतदान, सबसे ज्यादा 63.83 % नॉर्थ ईस्ट, सबसे कम 53.77% साउथ ईस्ट में

Election
Election

नई दिल्ली / नई दिल्ली में बुधवार को 70 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें 57.85 फीसदी वोटिंग हुई सबसे अधिक 63.83 फीसदी मतदान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ जबकि सबसे कम 53.57 फीसदी मतदान साउथ ईस्ट दिल्ली में हुआ। इस क्षेत्र में 12 साल बाद सबसे कम वोटिंग हुई है। लेकिन यह फायनल आंकड़ा नहीं है गुरूवार सुबह तक अंतिम आंकड़ा प्राप्त होगा।

पिछले 3 विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो इस बार सबसे कम वोटिंग हुई है क्योंकि 2013 में 65.63 फीसदी मतदान हुआ, 2015 में 67.12 फीसदी जबकि 2020 के चुनाव में 62.59 फीसदी मतदान हुआ था। लेकिन 2025 के इन विधानसभा चुनाव में 57.85 फीसदी मतदान हुआ है। लेकिन यह फायनल आंकड़े नहीं है कल गुरूवार को फायनल आंकड़े आयेंगे।

वोटर टर्न आउट
——————–

जिले वोटिंग परसेंटेज
—————————————————-

  • सेंट्रल दिल्ली 55.81%
  • ईस्ट दिल्ली 60.17%
  • नई दिल्ली 54.37%
  • नॉर्थ दिल्ली। 57.24%
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली 63.83%
  • नॉर्थ बेस्ट दिल्ली 58.05%
  • शाहदरा 61.35%
  • साउथ ईस्ट दिल्ली 53.77%
  • बेस्ट दिल्ली 57.42%
  • साउथ दिल्ली 55.72%
  • साउथ बेस्ट दिल्ली 58.86%
    —————————————————–
    कुल एवरेज 57.85%
    ___________

जैसा कि आम आदमी पार्टी पिछले 11 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है पिछले दो चुनाव पर नजर डाले तो 2015 के चुनाव में कुल 70 सीटों में से 54.5 % वोट लेकर 67 सीट आप ने जीती थी और बीजेपी ने 32.3% वोट लेकर 3 सीट जीती थी जबकि कांग्रेस (करीब 8% वोट) को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी वहीं 2020 के चुनाव में आप ने फिर से सफलता अर्जित करते हुए 53.8% वोट लेने के साथ 62 सीट जीती और बीजेपी 38.7% वोट लेने के बावजूद 8 सीट पर सिमट गई। जबकि कांग्रेस (4% वोट) की इस बार भी झोली खाली रही। लेकिन 2025 के इस बार क्या फिर से दिल्ली के वोटर आप और केजरीवाल का साथ देंगे या बदलाव करेंगे यह 8 फरवरी को पता चल सकेगा जब नतीजे आयेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!