close
दिल्ली

दिल्ली चुनाव के रुझान- आप अधिकांश सीटों पर आगे, बीजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहतर, कांग्रेस का खाता नही खुला

Election Update LIVE
Election Update LIVE
  • दिल्ली के रुझान- आप अधिकांश सीटों पर आगे

  • बीजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहतर

  • पर फिलहाल सत्ता से दूर कांग्रेस का खाता नही खुला

नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू हुई उंसके बाद ईवीएम के वोटों की मतगणना शुरू हुई प्रारंभिक रूझानों में आम आदमी पार्टी आगे है।

लेकिन बीजेपी जिस पर पहले सिर्फ 3 सीटें थी वह इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी सुबह 10 बजे तक जो रूझान सामने आये है उंसके मुताबिक ईस्ट दिल्ली की 10 सीटों में 8 पर आप और 2 पर बीजेपी नार्थ ईस्ट दिल्ली की 10 सीटों में से आप 6 और बीजेपी 4 पर नॉर्थ बेस्ट आप 8 और 2 पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे है।

इसके साथ ही चाँदनी चोक की 10 सीटों में से आप 7 पर तो 3 पर बीजेपी आगे है तो नईदिल्ली की 10 सीटों में 9 पर आप और 1 पर बीजेपी और साउथ दिल्ली की 10 सीटों में से 6 आप और 4 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से आगे है इस तरह आप करीब 50 और बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है जहां तक मत प्रतिशत का सबाल है, आप को 51 फीसदी वोट और बीजेपी को करीब 40 फीसदी वोट मिले है।

लेकिन यह रूझान और मत प्रतिशत आगे बदल भी सकते है। केजरीवाल के बाद  बीजेपी के विजय गोयल भी आगे चल रहे है

Tags : Elections

Leave a Response

error: Content is protected !!