close
Uncategorized

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव, 8 को नतीजे, आज प्रचार का शोर थमा, अंतिम दिन सभी दलों ने पूरी ताकत झोंकी

Election On
Election On

नई दिल्ली/ केंद्र शासित दिल्ली प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होने जा रहे है जिसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जायेंगे। जैसा कि सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन था जिसके चलते सोमवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया हैं। लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने वोटर को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा दी।

प्रमुख रूप से दिल्ली चुनाव में तीन राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे है आज प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने आमसभा और रोड शो के साथ जनता के बीच जाकर जोरदार जनसंपर्क किया।

आप के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कालका विधानसभा में इस सीट की प्रत्याशी आतिशी के साथ रोड शो किया इस दौरान अन्य प्रमुख नेता भी साथ थे। केजरीवाल ने इस दौरान आप को वोट देने की अपील करते हुए महिलाओं से कहा वह तो वोट देंगी ही वह अपने घर के पुरुषों को भी समझाए यदि बीजेपी सत्ता में आई तो वह हमारी सभी 5 जनहित की योजनाओं को बंद कर देगी और आपके परिवार को हर माह 25 हजार रु का नुकसान होगा। एक बयान में उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन में यह 10 फीसदी वोटों की गड़बड़ी कर सकते है हमें इस पर सचेत रहना है। जबकि आतिशी ने कहा हमने हर गली कूचे में सीवर और पानी की लाइन बिछाई है और जो क्षेत्र रह गए हम विश्वास दिलाते है आने वाले 6 माह में यह काम पूरा करेंगे।

कांग्रेस ने भी अंतिम प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रियंका गांधी ने आज कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट सहित अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सहित प्रत्याशी और अन्य नेता साथ थे। इस दौरान प्रियंका ने दिल्ली के विकास और खुशहाल जीवन के लिए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। प्रियंका ने कहा कि दिल्ली का जो विकास हमारी नेता शीला दीक्षित ने किया वह आज भी याद किया जाता है इसके बाद आई, आप और अरविंद केजरीवाल ने काम से ज्यादा अपनी वाहवाही लूटने में पूरा समय बिता दिया। अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की लड़ाई ने दिल्ली को आज ढेरों समस्याओं की सौगात दी है। अब आप अपने पुराने दल कांग्रेस को समर्थन और वोट देकर सत्ता में लाए जिससे विकास और खुशहाली फिर से लौटे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा हम दिल्ली के जिस इलाके में प्रचार के लिए जा रहे है वहां रहने वाले मतदाता कहते है आप कुछ मत करो केवल केजरीवाल को हटाओ इससे साफ है कि वोटर भी बदलाव का मन बना चुका है।

बीजेपी नेता एवं गृहमंत्री अमित शाह ने प्रचार के अंतिम दिन द्वारिका विधानसभा में एक आमसभा को संबोधित करते हुए आप और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा केजरीवाल देश के सबसे बड़े शराब घोटाले के आरोपी है लेकिन जब यह राजनीति में आए थे तो ईमानदारी का ढोल बजाते रहते थे आज देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी बन गए है। उन्होंने जो वायदे किए पूरे नहीं किए इनका शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल भी दिखावा बन चुका है आज दिल्ली और यमुना अपनी किस्मत पर दुखी है। लेकिन बीजेपी ही वह पार्टी है जो दिल्ली को विकास पथ पर आगे ले जा सकती है। इसलिए बीजेपी को ही वोट दे यह दिल्ली के भविष्य के लिए जरूरी है। जबकि बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक सभा में कहा यह चुनाव दिल्ली की तकदीर और किस्मत बदलने का चुनाव है आप जिसे हम अब आप दा के रूप में जानते है जो पहले अपने को कट्टर ईमानदार पार्टी कहते थे वह आज कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी बन गए है।

जैसा कि आम आदमी पार्टी पिछले 11 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है पिछले दो चुनाव पर नजर डाले तो 2015 के चुनाव में कुल 70 सीटों में से 67 सीट आप ने जीती थी और बीजेपी को 3 सीट मिली थी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी वहीं 2020 के चुनाव में आप ने फिर से सफलता अर्जित करते हुए 62 सीट जीती और बीजेपी 8 सीट पर सिमट गई जबकि कांग्रेस की इस बार भी झोली खाली रही। लेकिन इस बार क्या फिर से दिल्ली के वोटर आप और केजरीवाल का साथ देंगे या बदलाव करेंगे यह 8 फरवरी को पता चल सकेगा जब नतीजे आयेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!