नई दिल्ली / चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है इसके मुताबिक 5 फरवरी बुधवार को मतदान होगा और 8 फरवरी शनिवार को मतगणना होने के साथ नतीजे घोषित हो जाएंगे। जबकि 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें आरक्षित है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। उनके मुताबिक 5 फरवरी बुद्धवार को वोटिंग होगी और 8 फरवरी शनिवार को काउंटिंग के साथ परिणामों का ऐलान किया जायेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए 10 जनवरी से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे स्कूटनी के बाद 20 जनवरी को नाम वापिसी लिए जाएंगे। उन्होंने बताया दिल्ली में कुल 1.55 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 83 लाख 49 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार है। इन 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें आरक्षित है।
चूंकि आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल जल्द समाप्त होने वाला है दिल्ली चुनाव उनका अंतिम चुनाव है इसको जानते हुए आज उन्होंने आप और कांग्रेस के इलेक्शन कमीशन पर लगाए गए सभी आरोप खारिज कर दिए। उन्होंने कहा पारदर्शिता हमारी पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा EVM चुनाव का सबसे सुरक्षित माध्यम है और EVM में छेड़छाड़ के सभी आरोप निराधार है सभी के प्रयास से वोटर लिस्ट अपडेट हुई है और जहां तक मतदाता सूची का सवाल है वोटर मतदाता सूची देख कर अपना नाम देख सकते है हमने सूची के साथ बीएलओ के नंबर दिए है यदि कोई परेशानी है तो वह उससे बात कर सकते है लेकिन राजनीतिक दलों के आरोपों से हमे दुख होता है।
उन्होंने बताया हमने बुजुर्ग मतदाता को घर से वोट देने की सहूलियत दी है। क्रिमिनल बैक ग्राउंड वाले उम्मीदवारों को अपना पूरा डिटेल देना अनिवार्य है इस बार हमने सभी कार्य ऑन लाइन कर दिए है इसलिए प्रत्याशी चुनाव में मेहनत करे शिकायत के लिए ऑन लाइन सेवा का उपयोग करे उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कहा महिलाओं के खिलाफ कोई अभद्र बयान देता है उसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है हमने इसको लेकर गाइड लाइन जारी की है हमने अभी अपने अधिकारियों को रोके रखा था लेकिन आगे यदि कोई महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो आगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने कहा इस चुनाव में मनी पॉवर पर हमारी नजर रहेगी।