नई दिल्ली/ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सरकारी आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया। हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई लगा दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने सिविल लाइन स्थित निवास पर जनसुनवाई कर रही थी और अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों से मिल रही थी इसी बीच अचानक भीड़ में शामिल एक युवक ने मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया वह पीछे हटी तो उनका सिर टेबल से टकरा गया और वह घायल हो गई इस बीच वहां मौजूद कर्मचारी और अन्य लोगों ने इस युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला कायम कर लिया है पुलिस की आईबी सेल आरोपी से पूछताछ कर रही है।बताया जाता है आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है जो मूल रूप से गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी राजेश भाई खिमजी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1)/132/221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जारी है।
इधर राजकोट पुलिस की पूछताछ में आरोपी की मां भानु बेन ने बताया कि उसका बेटा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचा था। मां ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से बीमार है वह इससे पहले भी दिल्ली की यात्रा कर चुका है। मां ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि वह दिल्ली सीएम के वहां जाएगा।आरोपी की मां ने कहा कि उसका बेटा किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है। उसने साफ किया कि बेटा राजेश खिमजी पशु प्रेमी है और डॉग से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी दुखी था। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। राजकोट पुलिस आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है।





