नई दिल्ली/ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आज शाम ईडी की टीम सर्च वारंट लेकर पहुंच गई उस समय केजरीवाल अपने घर पर ही थे ईडी की टीम ने शराब नीति घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ शुरू की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जैसा कि दिल्ली है कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी रोकने वाली याचिका खारिज कर दी थी उसे बाद ईडी ने यह कार्यवाही आज की है। जबकि दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से वह सरकार चलाएंगे।
आज शाम 7 बजे ईडी के 8 अधिकारियों की टीम आप के संयोजक और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 10 वा सम्मन और सर्च वारंट लेकर पहुंची इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर उनके बंगले के आसपास भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स ने घेराबंदी कर ली थी इस दौरान भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हो गए। करीब दो घंटे उनसे ईडी ने पूछताछ की उसे बाद करीब रात 9.12 बजे उन्हें गिरफ्तार करने की खबर आई।
इस खबर के बाद आप की लीगल टीम सक्रिय हुई और उसने तुरंत सुप्रीम कोर्ट में अपील की साथ ही तुरंत सुनवाई की मांग की। इससे पहले आज गुरूवार को दोपहर ढाई बजे हाईकोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं करने की याचिका खारिज कर दी थी। केजरीवाल ने कोर्ट से यह भरोसा मांगा था कि पूछताछ किए वह ईडी दफ्तर जाते है तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएं उस पर कोर्ट ने साफ कहा पूछताछ के लिए केजरीवाल को जाना पड़ेगा उनकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं।
इसे पहले ईडी ने 17 मार्च को नवां सम्मन भेजा था केजरीवाल उसके खिलाफ 19 मार्च को हाईकोर्ट पहुंचे थे और उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने बार बार सम्मन भेजने को लेकर ईडी को भी तलब किया था।
जैसा कि दिल्ली शराब घोटाले में दो दिन पहले बीआरएस नेता वी चंद्रशेखर की बेटी के. कविता को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था सूत्रों से जानकारी मिली है कि के कविता ने पूछताछ में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया था।
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी ने कहा कि यह पीएम मोदी और बीजेपी के साजिश है एक नेता जिससे उन्हें डर लगता है वह केजरीवाल है उन्होंने कहा 2 साल से रेड डाली गई ईडी सीबीआई कार्यवाही करते रहे लेकिन आजतक एक रुपए की भी रिकवरी नहीं हुई आज जब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो यह कार्यवाही की गई है लेकिन मैं बता दूं केजरीवाल एक व्यक्ति या इंसान नही बल्कि एक विचार है इस विचार को खत्म नहीं किया जा सकता मिडिया के सवाल पर आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे है और रहेंगे और जेल में रहकर सरकार चलाएंगे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी असंवेधानिक है यह लोकतन्त्र नही तानाशाही है। इधर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर टैग करते हुए कहा की, डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है संवेधानिक संस्थाओं का दुर्पयोग किया जा रहा है जो खुद शिकस्त के खोफ में कैद है वह किसी और को क्या कैद करेगा, मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी आम बात हो गई है इंडिया इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सत्ता मैं दोबारा नही आने वाली यह गिरफ्तारी नई क्रांति को जन्म देगी। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक पोस्ट कर कहा है कि इस असंवेधानिक कार्यवाही के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट है।
जैसा कि अरविंद केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्री है जिन्हे ईडी ने गिरफ्तार किया है इससे पहले ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री को जमीन विवाद में गिरफ्तार किया था जो इस समय जेल में है। जबकि शराब नीति घोटाले में इससे पहले दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है वह भी जेल में है।