close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में ढ़िलाई पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

CM Helpline
  • सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में ढ़िलाई पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,
  • लेवल वन अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

ग्वालियर – लेवल वन स्तर के जो अधिकारी सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार ढ़िलाई बरत रहे हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पिछले एक हफ्ते में लेवल वन स्तर की शिकायतें निराकृत न होने पर नाराजगी जताई।

साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सख्त लहजे में ताकीद किया कि जल्द से जल्द इन शिकायतों का निराकरण करायें।सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी भी शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर समस्या के समाधान से उन्हें संतुष्ट करें। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार को राजस्व वसूली में और तेजी लाने के निर्देश भी बैठक में दिए। बैठक में बताया गया कि हाल ही में विशेष अभियान के तहत जिले में लगभग 9.5 करोड़ रूपए की राजस्व वसूली की गई है। बैठक में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!