नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव के नजदीक आते आते राजनेतिक पार्टियों के नेताओं का दलबदल जोरदार तरीके से जारी है और यह सिलसिला आज भी जारी है इसमें ऐसा लग रहा है जैसे खासकर बीजेपी और कांग्रेस में होड़ मची हैं।
बीते दिन झारखंड की जेएमएम पार्टी के प्रमुख शिब्बू सोरेन के बड़े बेटे की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता देवी जो जेएमएम की विधायक भी है बीजेपी में शामिल हो गई थी उन्होंने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया था इसपर परिवार में काफी बवाल मचा और बीजेपी ने भी इसे अपने फेवर में माना।
लेकिन आज झारखंड बीजेपी विधायक और प्रदेश में बड़ी साख रखने वाले जयप्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए जो झारखंड में पार्टी के विहिप भी थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता इस मौके मोजूद रहे।
लेकिन आज झारखंड बीजेपी विधायक और प्रदेश में बड़ी साख रखने वाले जयप्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए जो झारखंड में पार्टी के विहिप भी थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित झारखंड के कई नेता इस मौके मोजूद रहे।
यूपी की अमरोहा से बीएसपी के सांसद दानिश अली भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए है जब संसद में बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने जातिगत अपशब्द कहे थे तब राहुल गांधी ने उनसे मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया था। साफ है वह राहुल गांधी के नजदीकी है और कांग्रेस उन्हें अमरोहा से चुनाव लडा सकती है।
बिहार के दिग्गज नेता पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का आज कांग्रेस में विलय हो गया इस मौके पर जेएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और उनके प्रमुख नेताओं को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने स्वागत किया और कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।