close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

डबरा के सौसा के चक के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, विकास नहीं होने पर लिया सामूहिक निर्णय

Chunav bahishkaar
Chunav bahishkaar
  • डबरा के सौसा के चक के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान,

  • विकास नहीं होने पर लिया सामूहिक निर्णय

ग्वालियर/ ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के सौसा का चक के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है इस आशय का एक बेनर भी उन्होंने क्षेत्र में लगाया है।

जिसमें स्थानीय मतदाताओं ने जनप्रतिनिधियों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि डबरा के तिघरू वार्ड नंबर 9 में आने वाले इस सौसा का चक क्षेत्र के मतदाता बुनियादी सुविधाओं से महरूम है ना क्षेत्र में सड़क है ना ही निकास के नाले नालियां बनी है ना ही गलियों में सीसी रोड बनी है चारों तरफ गंदगी फैली रहती है।

जिससे लोंगो का रहना दुश्वार हो गया है 2005 से आज 2019 तक यहां कोई विकास का कार्य नहीं हुआ जबकि कांग्रेस बीजेपी बीएसपी के नेताओं नगर पालिका के जनप्रतिनिधि मंत्री सभी से ग्रामवासियों ने कई बार संपर्क किया आश्वासन जरूर मिला लेकिन कोई नतीजा नही निकला,उनका कहना हैं आज भी स्थिति वही हैं, सौसा के चक के मतादाताओ के मुताबिक “विकास नहीं तो वोट नहीं” इस निर्णय के तहत अब सभी मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान नही करने का निर्णय लिया हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!