रायबरेली के एनटीपीसी हादसे में मृतको की संख्या 26 पहुंची, राहुल पीडितों से मिले हालचाल जाने
रायबरेली– रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लान्ट के बाँयलर में हुएं विस्फ़ोट में मरने वालों की संख्या अब 26 हो गई है, एनटीपीसी प्रशासन ने इस घटना की जाँच के लिये कमेटी गठित की है वहीं जिला प्रशासन ने इस हादसे की मजिस्ट्र्रीयल जा़ँच के आदेश दिये है, इधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पीडितों से मिले ।
कल शाम हुएं इस दर्द्नाक हादसे में बाँयलर का स्टीम पाइप फ़ट गया था, जिस यूनिट में यह घटना हुई उसमे करीब ढेड़ हजार लोग काम करते है उनमें से ढाई सौ लोग बाँयलर पर और उसके आसपास काम कर रहे थे, उस दौरान कार्यरत कर्मचारियो और मजदूरो की शिफ़्ट खत्म होने वाली थी तो रात की शिफ़्ट के लोग आ रहे थे, इस घटना में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है वही 100 से अधिक लोग घायल है जिनमे 4 उपमहाप्रबन्धक भी शामिल है ।
इधर राय बरेली के जिला प्रशासन ने इस घटना की मजिस्ट्र्रीयल जाँच के आदेश दिये है जिससे सही स्थिति सामने आये वहीं एनटीपीसी प्रशासन ने भी अपने अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है जो जाँच करेगी की इस हादसे के लिए क्या कमियाँ और लापरवाही जिम्मेदार हैं जिनपर ध्यान नही दिया गया लेकिन एनटीपीसी पर सबाल उठना लाजमी है कि उसके यहाँ ही हूई घटना कि उसके ही लोग जाँच करेंगे तो क्या सही जाँच होगी?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात दौरा छोड़कर रायबरेली आये और जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों से मिले और हालचाल जाने, इस अवसर पर राहुल ने पीडितों के परिजनों से भी चर्चा की |