close
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में 5 साल के बच्चें पर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

  • दतिया में 5 साल के बच्चें पर जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर

  • आरोपी गिरफ्तार

दतिया – दतिया में एक 5 वर्षीय मासूम बालक पर एक मानसिक बीमार युवक ने सूजे से जानलेवा हमला कर दिया आसपास देख रहे लोगों ने किसी तरह उसको युवक के चंगुल से छुड़ाकर उसकी जान बचाई गंभीर हालत में बालक को झांसी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है। जबकि आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है।

दतिया के झांसी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाला अनुकल्प भारती कुछ लेने के लिये घर से बाहर बाजार में आया था तभी एकाएक उंसके पड़ोस में रहने वाला प्रवीण पटेरिया नामक युवक उंसके करीब आया और अपने हाथ मे पकड़े लंबे सूजे से ताबड़तोड़ उंसके चेहरे और गले पर बार पर बार करने लगा जिससे बच्चा नीचे गिर गया इसके बावजूद हमलावर युवक नही रुका जैसे उसपर जुनून सबार था।

बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े आये और उन्होंने बमुश्किल हमला करने वाले उस युवक को पकड़ा और बच्चे को बचाया इस दौरान उन्होंने पुलिस को खबर दी कोतवाली पुलिस के आने पर आरोपी युवक को उनके हवाले कर दिया गया।

लेकिन बालक के गले और चेहरे पर अनेक गहरे घाव इस हमले से हों गये थे जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर थी इस बीच बच्चे के परिजन भी मौके पर आ गये घायल परिकल्प को दतिया के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद झांसी रिफर कर दिया गया है।

आखिर इस बच्चे से हमलावर की क्या दुश्मनी थी। यह समझ से परे है या उसपर किसी तरह का गुस्सा हावी था जिससे एक बालक की जान पर बन आई।

लेकिन उसके परिजनों ने उसका ख्याल क्यो नही रखा वही उंसके पास सूजा कहा से आया यह अनेक सबाल है।जबकि आरोपी युवक मानसिक बीमार बताया जाता है।

Leave a Response

error: Content is protected !!