close
दिल्ली

मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा राज्यसभा में गतिरोध जारी, विपक्ष 276 के तहत बहस और पीएम के सदन में जवाब पर अड़ा

Parliament house
Parliament house

नई दिल्ली/ मानसून सत्र के चौथे दिन आज भी लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर को लेकर गतिरोध जारी रहा कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष अनुच्छेद 276 के तहत बहस पर अड़ा रहा साथ ही विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री से सदन के अंदर जवाब देने को कहा हैं। जबकि आज भी गृहमंत्री अमित शाह ने कहा सरकार मणिपुर मामले में बहस को तैयार हैं लेकिन सदन विपक्ष के हिसाब से नही चलेगा। इधर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में INDIA पर कटाक्ष करते हुए समूचे विपक्ष को दिशाहीन बताया तो उसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा आप जो कहो लेकिन हम इंडिया है।

लोकसभा और राज्यसभा दोनो में आज भी मणिपुर को लेकर हंगामा हुआ की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होने के साथ ही सदन में मोजूद विपक्षी संसद सदस्य हंगामा करने लेगे इस बीच कई संसद सदस्य सभापति ओम बिड़ला की आसंदी के नजदीक पहुंच गए और नारेबाजी के साथ इंडिया फॉर मणिपुर के पोस्टर फहराने लगे। 3 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई लेकिन जब 2 बजे संसद की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष फिर हंगामा करने लगा और सभापति ओम बिड़ला ने 5 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

यही हाल राज्यसभा का था यहां भी मणिपुर पर चर्चा को लेकर विपक्ष अपनी बात पर अड़ा रहा और उससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई और सभापति ने हंगामे के बीच 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करदी। जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगाना और नारेबाजी होती रही इस बीच 2 घंटे तक चली कार्यवाही में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (5 वा संशोधन) 2022 पास हो गया उसे बाद कल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में 5 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर पर बहस के लिए राजी होने को कहा और यह भी कहा कि विपक्ष जितना समय चर्चा करे हम तैयार है इस बीच उन्होंने खेती किसानी और सहकारिता मुद्दे पर अपना वक्तव्य भी दिया और लेकिन इस दौरान सारा विपक्ष मणिपुर मणिपुर चिल्लाता रहा और शेम शेम के नारे लगाकर अनुच्छेद 276 के तरह चर्चा और पीएम मोदी से सदन में आकर जबाव देने की मांग करता रहा।

बताया जाता है गृहमंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि सरकार मणिपुर मामले पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले वह सदन में माहोल बनाएं।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है हिंसा जारी है महिलाओ का अपमान हो रहा है विपक्ष केवल सदन में मणिपुर मामले में बहस कराना चाहता है लेकिन पीएम बात करने को राजी नहीं है पीएम ईस्ट इंडिया की बात कर रहे है विपक्ष की ईस्ट इंडिया से तुलना पूरी तरह आपत्तिजनक है।

Tags : Parliament

Leave a Response

error: Content is protected !!