-
ग्वालियर में फर्नीचर कारोबारी की दिनदहाड़े लूट
-
तीन लाख की कीमत की सोने की चैन लूटी
-
पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर– ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र के भिंड रोड पर आज गुरुवार को सुबह एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एक फर्नीचर कारोबारी के गले से करीब तीन लाख रुपए कीमत की सोने की चेन लूट ली गई। बदमाशों के हमले में कारोबारी घायल भी हुआ है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार शिवहरे गोला का मंदिर इलाके में भोलेनाथ फर्नीचर फर्म के नाम से कारोबार करते हैं । आज वह एयर फोर्स स्टेशन की तरफ से शहर की तरफ आ रहे थे ।तभी धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
एकाएक इस हमले से फर्नीचर कारोबारी राजकुमार अकबका गया और जब तक वह कुछ समझता तभी बदमाशो ने उसके उनके गले में हाथ डालकर जोर से झटका दिया और गले मे पहनी साढे सात तोला बजनी सोने की चेन लूटकरफरार हो गए जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है घायल कारोबारी किसी तरह गोला का मंदिर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
कारोबारी का कहना है कि बदमाश उसपर और जानलेवा हमला कर रहे थे लेकिन घटना स्थल पर एक पुलिसकर्मी जा पहुंचा जिससे बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये जबकि पुलिस कर्मी ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भाग गए। इस हमले में कारोबारी घायल भी हो गया हैं।
इधर गोले का मंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्जनजर तफ्तीश शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक कारोबारी का अपने ही दूर के रिश्तेदारों से विवाद भी चल रहा है जिसमें 6 महीने पहले भी एक मामला दर्ज हुआ था। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।