close
Uncategorized

दतिया की मां पीताम्बरा 15 जून को देंगी भक्तों को दर्शन

  • दतिया की मां पीताम्बरा 15 जून को देंगी भक्तों को दर्शन

  • आज से पंजीयन शुरू

दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया में बिराजी जगत जननी एवं दुख बिनाशक मां पीताम्बरा 15 जून से सभी भक्तों को दर्शन देंगी मां माई की विलक्षण छवि के दर्शन श्रद्धालु सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे लेकिन इस दौरान कोरोना संकट के चलते सभी को लॉक डाउन और उसके सभी सरकारी नियम कायदों का पालन करना अनिवार्य होगा।

जबकि आज 14 जून सायं 6 बजे से स्थानीय तथा बाहरी सभी श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पंजीयन कराने के बाद ही दर्शन कर सकेंगे।

श्री पीतांम्बरा पीठ मंदिर के प्रबंधन के अनुसार सभी श्रद्धालुओ को दर्शन के लिये सरकारी गाइड लाइन का पालन करना होगा साथ ही मंदिर में प्रबेश तथा निकास पीठ के उत्तर द्वार से होगा।

मंदिर में प्रवेश के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा औऱ सभी दर्शनार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग होगी और हाथ पैर धोकर ही मन्दिर में प्रवेश होगा।

जूता चप्पल स्वयं जूताघर में रखना होगा कोई भी वस्तु फूल फल प्रसाद आदि मन्दिर में ले जाना वर्जित हैं।दर्शन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और श्रद्धालुओं को 6 फुट की दूरी रखनी होगी।

व्यवस्थापको के मुताबिक मोबाइल बंद कर स्वयं की सुरक्षा में रखना होगा। उन्होंने बताया इस दौरान श्री धूमावती माई के दर्शन बंद रहेंगे।

साथ ही मां को अर्पित(लगा हुआ )प्रसाद ,प्रसाद काउंटर पर उपलब्ध रहेगा और मन्दिर परिसर में थूकना गंदगी फैलाना, किसी भी मूर्ति ,वस्तु, रेलिंग को छूना मना है और आरोग्य सेतु एप्प का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।

प्रबंधन के अनुसार मन्दिर पर दान आदि दान पेटी, चेक या ऑनलाइन स्वीकार्य है और चिकित्सीय टीम तथा एम्बुलेंस आपात स्थिति में उपलब्ध रहेगी। साथ ही खांसी जुकाम बुखार तथा संदिग्ध दर्शनार्थी को मंदिर में प्रवेश नही मिल सकेगा।

व्यवस्थापको ने बताया कि दर्शन के लिये पंजीयन कराना जरूरी है उंसके लिये ऑन लाइन लिंक जारी की गई हैं जो निम्नानुसार हैं-
www.pitambarapeeth. org

Leave a Response

error: Content is protected !!