दतिया/ मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित हनुमानगढ़ी आश्रम की गौशाला में कार्यरत एक वृद्ध कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, संभवत हत्या की यह वारदात मतदान खत्म होने के बाद रात के वक्त अंजाम दी गई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दतिया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमानगढ़ी के चेतन दास आश्रम में संचालित गौशाला में कार्य करने वाले बुजुर्ग गोविंद दास उर्फ़ काले बाबा (उम्र 65 साल) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसके मुंह सिर और गर्दन पर चोट करके हत्या कर दी। मृतक का शव आज गौशाला में उसके निवास स्थान के पास गद्दे पर खून से सना पड़ा हुआ मिला।
आश्रम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास बारीकी से तफ्तीश की और पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।
बताया जाता है मृतक गोविंद दास पिछले 40 साल पहले इस हनुमानगढ़ी आश्रम में आया था और यही पर रहता था इन दिनों उसे आश्रम की गौशाला में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई थी फिलहाल उसके घर परिवार और निवास स्थान का भी अभी कुछ पता नहीं चला है। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर लिया है और उसने अपनी तहकीकात शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक जल्द इस हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा।