close
दतियामध्य प्रदेश

दतिया में कलेक्ट्रेड का क्लर्क 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, EOW की कार्यवाही

EOW Datia
EOW Datia

दतिया / मध्यप्रदेश के दतिया में जिलाधीश कार्यालय की निर्वाचन शाखा में पदस्थ एक कर्मचारी को EOW ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह बाबू एक शिक्षक को बहाल कराने और वेतन निकलवाने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

बताया जाता है निर्वाचन कार्यालय में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ कर्मचारी बृज भूषण खरे ,निलंबित शिक्षक राजेश शिवहरे को बहाल कराने के साथ उसका वेतन निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था बाद में 25 हजार रुपए में सौदा तय हो गया था। जो निलंबित शिक्षक शिवहरे को शुक्रवार को देना थे लेकिन उसे पहले शिक्षक ने उसकी शिकायत EOW ग्वालियर में कर दी थी शुक्रवार को EOW की टीम के साथ शिक्षक राजेश शिवहरे दतिया के न्यू कलेक्ट्रेड पहुंचा, और उसने निर्वाचन कार्यालय शाखा में जाकर बृज भूषण खरे को जैसे ही पैसे दिए EOW की टीम ने इस बाबू को धर दबोचा और रिश्वत लेते वह रंगे हाथों पकड़ा गया इसके बाद घूसखोर बाबू के खिलाफ न्यू कलेक्ट्रेट में हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। पकड़े गए बाबू के खिलाफ EOW ने आगे की कार्यवाही दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में पूरी की।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!