close
दतियामध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के दतिया की बेटी निराली ने हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में 5 वी रेंक हासिल की

  • मध्यप्रदेश के दतिया की बेटी निराली ने हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में 5 वी रेंक हासिल की

  • गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने दी बधाई

दतिया – मध्यप्रदेश के दतिया जिले के छोटे से कस्बे उनाव में रहने वाले एक किसान परिवार की बेटी ने प्रदेश की 12 वी बोर्ड परीक्षा में 5 बी रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया। उंसने इसका श्रेय अपने माता पिता और शिक्षिका को दिया हैं।

दरअसल दतिया के धार्मिक कस्बे उनाव की निराली शर्मा ने कला समूह में 5 बी रेंक हासिल की है। निराली शर्मा ने उनाव के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय से 12 की परीक्षा दी थी निराली शर्मा के 473 अंक आये है । निराली शर्मा के पिता आनन्द शर्मा और उनकी माँ सहित पूरा परिवार काफी खुश है । प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी यह उपलब्धि हासिल करने पर निराली को बधाई दी है।

हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में अब्बल आने वाली निराली शर्मा के ख्बाब भी निराले है उंसका कहना है मेरे स्कूल की शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और मातापिता के प्रोत्साहन से आज मैं यह रेंक हासिल कर पाई हूं और आगे अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए सफलता के नये आयाम स्थापित करना चाहती हूं उंसका कहना है कि प्रदेश के गृह मंत्री की शुभकामनाएं पाकर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

वीडियो देखे

Tags : MP BoardResult

Leave a Response

error: Content is protected !!