- एससी एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध,
- ग्वालियर चंबल में व्यापक हिंसा उपद्रव आगजनी तोड़फोड़ ,
- टकराव के दौरान फ़ायरिंग, हिंसा के दौरान चार की मौत।
ग्वालियर – इस दौरान ग्वालियर में दो मुरैना और भिंड में एक एक शख्स की मौत हो गई है। कुल चार लोगो की मौत ग्वालियर चंबल संभाग में हुई।
खासकर ग्वालियर, भिंड मुरैना में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई हैं। दुकानो, वाहनों में आगजनी हिंसा तोड़फ़ोड और पथराव के दौरान पुलिस उपद्रवियों पर काबू रखने में पूरी तरह से नाकामयाब दिखी। देखा गया कि इस दौरान विरोध करने वालों और समर्थकों के आमने सामने आने से स्थिति और बिगड़ गई और कई इलाकों में दौनो के बीच तीखी झड़पों की भी खबरे मिल रही है इस दौरान कई जगह फ़ायरिंग हने की भी खबरें मिली।
ग्वालियर के ठाटीपुर, मुरार, गोले का मंदिर, हजीरा थाना क्षेत्र में और भिंड के लहार मेहगाँव गोहद और मुरेना के कुछ इलाकों में कर्फ़्यू लगा दिया गया।
पुलिस ने उपद्रव फ़ैलाने वाले लोगों को खदेड़ने के लिये बल प्रयोग के साथ लाठीचार्ज भी किया भीड़ को तितर बितर करने के लिये अश्रुगैस के गोले भी छोडे। भिंड मुरेना में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं कल तक के लिए बंद।
Update:
आईजी मकरंद देउस्कर ने कहा कि, पुलिस की गोली से कोई भी नही मरा, एक तरफ़ इस बिल के पक्ष वाले थे, और दूसरी तरफ़ इसके विरोध में आज बन्द कराने वाले थे, इनके बीच हुए टकराव और हिंसा के दौरान यह मौत हुई हैं।
अब तक 5 की मौत, ग्वालियर और भिंड में 2 – 2 लोगों की और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं।