close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

डबरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव की तैयारिया शुरू, पूर्व अध्यक्ष को किया गया था बर्खास्त

gg

ग्वालियर- डबरा नगर पालिका के लिए अब प्रशासन ने अब चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाशी परसेडिया को शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के चलते बर्खास्त कर दिया था। उन्हें हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। फिलहाल इस पद पर कार्यकारी अध्यक्ष पदासीन है। नगर पालिका परिषद डबरा के अध्यक्ष पद के लिये आगामी माह में संभावित उप निर्वाचन-2017 पूर्वार्द्ध से संबंधित कार्य संपादन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल जैन द्वारा विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जैन ने उक्त आशय का आदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जारी किया है। नोडल अधिकारियों के साथ सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मिक प्रबंधन व प्रशिक्षण का दायित्व अपर कलेक्टर रूचिका चैहान को सौंपा गया है। सेंस व मतगणना प्रबंधन का काम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह देखेंगे। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष व अपर जिला दण्डाधिकारी शिवराज वर्मा को सौंपा गया है।

आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक व डबरा के एसडीएम गणेश जायसवाल को दी गई है। मीडिया मैनेजमेंट व पेड न्यूज का काम अपर जिला दण्डाधिकारी शिवराज वर्मा देखेंगे। इसी प्रकार निर्वाचन व्यय लेखा प्रबंधन अपर कलेक्टर शिवराज वर्मा, शिकायतों की मॉनीटरिंग संयुक्त कलेक्टर एच बी शर्मा, ईवीएम प्रबंधन कार्यपालन यंत्री आरईएस अतुल चतुर्वेदी व सामग्री प्रबंधन के नोडल अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी घाटीगाँव विनोद सिंह को सौंपा गया है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!