-
चक्रवाती तूफानों ने किया नौतपा को बेअसर…
-
10 साल का रिकार्ड ध्वस्त…
भोपाल ,ग्वालियर – इस साल नौतपा की विदाई बुधवार को जिस तरह से हुई है ऐसी पिछले एक दशक में नहीं हुई है पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो हमेशा नौतपा के आखिरी दिन यानी 3 जून को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है लेकिन इस बार पहले अम्फान और अब निसर्ग तूफान के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है|
आज बुधवार को दोपहर ढाई बजे का तापमान सिर्फ 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।जिसने गर्मी के पिछले 10 सालों का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया हैं।
दरअसल ग्वालियर में इस बार नौतपा की विदाई चक्रवाती समुद्री तूफान के असर के साथ दर्ज की गई है ।भीषण गर्मी के लिए प्रसिद्द नौतपा के शुरुआती 4 दिन तेज गर्मी दर्ज की गई और तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था लेकिन 21 मई के बाद जैसे ही अम्फान तूफान का बंगाल की खाड़ी में प्रवेश हुआ और उसका असर धीरे धीरे मध्यप्रदेश में पड़ना शुरू हुआ|
वैसे ही गर्मी का असर कम होने लगा और 31 जून और 1 मई को हुई बारिश ने तो तापमान को आगे बढ़ने से ही रोक दिया।इस समय महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान टकरा चुका है जिसके कारण पूरे अंचल में तापमान कम रहा खास बात यह है कि पिछले एक दशक में इतना तापमान कभी भी रिकॉर्ड नहीं किया गया है|
हमेशा तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रिकॉर्ड किया गया है 2016 में करीब 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। इस तरह इस बार का नोतपा बे असर रहा और कोई प्रभाव नही डाल सका।